कोरोना का असर: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोच क्लूजनर समेत कोचिंग स्टाफ के वेतन में की कटौती

Lance Klusener: कोरोना की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट को देखते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने कोच क्लूजनर समेत सहयोगी स्टाफ के वेतन में कटौती का फैसला किया है

By भाषा | Published: May 12, 2020 01:19 PM2020-05-12T13:19:15+5:302020-05-12T13:19:15+5:30

Afghanistan Cricket Board to cut salaries of coach Lance Klusener and other coaching staff | कोरोना का असर: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोच क्लूजनर समेत कोचिंग स्टाफ के वेतन में की कटौती

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोच लांस क्लूजनर समेत कोचिंग स्टाफ के वेतन में की कटौती (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsएसीबी ने अपने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को 2020 की पहली तिमाही का भुगतान कर दिया हैकटौती का प्रभाव बल्लेबाजी कोच एचडी एकेरमैन और सहायक कोच नवरोज मंगल पर भी पड़ेगा

काबुल:अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने कोविड-19 महामारी से पैदा हुए वित्तीय संकट से पार पाने के लिये राष्ट्रीय टीम के सहयोगी स्टाफ के वेतन में कटौती करने का फैसला किया है और इसी क्रम में मुख्य कोच लांस क्लूजनर के वेतन में 25 प्रतिशत कटौती की गयी है। अगर अफगानिस्तान का जून में जिम्बाब्वे दौरा नहीं हो पाता है तो वेतन में 50 प्रतिशत तक कटौती की जा सकती है।

एसीबी के मुख्य कार्यकारी लुत्फुल्लाह स्टेनिकजई ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘यह हमारी खर्चों में बचत करने की रणनीति का हिस्सा है क्योंकि कोविड-19 संकट का प्रभाव हम पर भी पड़ा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कोचों के वेतन में मई में 25 प्रतिशत कटौती करने का फैसला किया है। अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी नहीं होती तो जून में यह कटौती 50 प्रतिशत होगी। जब तक हमारी वित्तीय स्थिति हमें इजाजत देती है तब तक हम उन्हें पद पर बनाये रखेंगे। ’’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्लूजनर के अलावा वेतन में कटौती का प्रभाव बल्लेबाजी कोच एचडी एकेरमैन और सहायक कोच नवरोज मंगल पर भी पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार एसीबी ने अपने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को 2020 की पहली तिमाही का भुगतान कर दिया है लेकिन अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की श्रृंखला नहीं होती है तो उनके वेतन ढांचे की समीक्षा की जा सकती है। अभी बोर्ड ने सीनियर टीम के 32 खिलाड़ियों और 55 घरेलू क्रिकेटरों को अनुबंध दे रखा है। 

कोरोना संकट की वजह से दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड  ने जहां अपने स्टाफ की बड़ी संख्या में छंटनी की है तो वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की है। कोरोना वायरस से दुनिया भर में 40 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि इससे दुनिया भर में 3 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Open in app