Kobe Bryant की मौत पर कोहली ने शेयर किया इमोशनल मैसेज, लिखा- इस जादूगर को देखने के लिए सुबह जल्दी उठता था

23 अगस्त 1978 को अमेरिका के फिलाडेल्फिया में जन्मे कोबे ब्रायंट ने नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन में 20 साल खेले और इस दौरान 5 चैंपियनशिप अपने नाम कीं।

By सुमित राय | Published: January 27, 2020 10:22 AM2020-01-27T10:22:22+5:302020-01-27T11:17:14+5:30

Absolutely devastated: Virat Kohli condoles demise of Kobe Bryant, Rohit sharma, ronaldo and messi offer heartfelt condolences | Kobe Bryant की मौत पर कोहली ने शेयर किया इमोशनल मैसेज, लिखा- इस जादूगर को देखने के लिए सुबह जल्दी उठता था

कोबे ब्रायंट की अमेरिकी प्रांत कैलिफॉर्निया में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई।

googleNewsNext
Highlightsअमेरिकी स्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई।कोबे ब्रायंट का जन्म 23 अगस्त 1978 को अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुआ था।

अमेरिकी स्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की अमेरिकी प्रांत कैलिफॉर्निया में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई। कोबे ब्रायंट को बास्केटबॉल की दुनिया के महानतम खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था और उनके निधन के बाद पूरे अमेरिका और उनके फैंस में शोक की लहर है।

कोबे ब्रायंट की मौत पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने शोक जताया है। व‍िराट कोहली ने इंस्‍टाग्राम पर अपने पोस्‍ट में ल‍िखा, 'इस खबर से गहरे सदमे में हूं। बचपन की ऐसी कई यादें है जब मैं इस 'जादूगर' को कोर्ट में खेलते हुए देखने के ल‍िए सुबह उठता था। ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांत‍ि प्रदान करें। उनके पर‍िवार को यह दुख सहने की शक्‍त‍ि दे। श्रद्धांजल‍ि।'

रोह‍ित शर्मा ने अपनी पोस्‍ट में ल‍िखा, 'खेलजगत के ल‍िए दुखभरा द‍िन। खेल के महानतम प्‍लेयर्स में से एक इतनी जल्‍दी व‍िदा हो गया। कोबे ब्रायंट, उनकी बेटी और हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजल‍ि।'

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'बहुत जल्दी चले गए। आपकी आत्मा को शांति मिले।'

इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ियों ने भी कोबे ब्रायंट की मौत पर श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किया।




 

23 अगस्त 1978 को अमेरिका के फिलाडेल्फिया में जन्मे कोबे ब्रायंट ने नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) में 20 साल खेले और इस दौरान 5 चैंपियनशिप अपने नाम कीं। कोबे ने अप्रैल 2016 में एनबीए से संन्यास ले लिया था।

Open in app