3TC Cup: एबी डिविलियर्स ने सिर्फ 21 गेंदों में ठोका अर्धशतक, ईगल्स ने जीता गोल्ड, देखें वीडियो

3TC Cup: एबी डीविलियर्स ने एक बार फिर से दिखाया है कि क्यों उन्हें दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 18, 2020 08:53 PM2020-07-18T20:53:57+5:302020-07-18T22:01:43+5:30

AB de Villiers masterclass lights up 3TC match, Eagles win Gold | 3TC Cup: एबी डिविलियर्स ने सिर्फ 21 गेंदों में ठोका अर्धशतक, ईगल्स ने जीता गोल्ड, देखें वीडियो

एबी डिविलियर्स ने साल 2018 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था।

googleNewsNext
Highlightsसेंचुरियन में खेला गया थ्री टी क्रिकेट।एक ही मुकाबले में खेलीं तीन टीमें।एबी डिविलियर्स ने खेली तूफानी पारी।

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है। सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान में डिविलियर्स ने 3टीसी सॉलीडेरिटी मैच में 18 जुलाई को अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस इनिंग के दम पर ईगल्स ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

साल 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ले चुके संन्यास

एबी डिविलियर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने साल 2018 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। आज एबी डिविलियर्स ने लंबे समय बाद एक बार फिर क्रिकेटर मैदान पर वापसी की और साबित कर दिया कि शेर अभी बूढ़ा नहीं हुआ है। 

डिविलियर्स ने खेली 24 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी

एबी डिविलियर्स ने ईगल्स टीम की कप्तानी करते हुए सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोका। उन्होंने अपनी पारी में 24 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इसपारी के दम पर टीम ने 12 ओवर में 160 रन बनाए। 

एबी डिविलियर्स ने 24 गेंदों में 61 रन की पारी खेली।
एबी डिविलियर्स ने 24 गेंदों में 61 रन की पारी खेली।

पहले और दूसरे हाफ में क्या रहा हाल

पहले हाफ में काइट्स ने जहां एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए तो किंगफिशर्स ने दो विकेट पर 56 रन जोड़े, इस तरह किंग्सफिशर्स दूसरे हाफ में नहीं पहुंच पाई और दूसरा हाफ ईगाल्स और काइट्स के बीच खेला गया।

पहले हाफ में सर्वाधिक रन बनाने के कारण डीविलियर्स की टीम ने दूसरे दौर में पहले बल्लेबाजी की और तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। इस तरह से 12 ओवर में ईगल्स का कुल स्कोर चार विकेट पर 160 रन हुआ। एडेन मार्करम ने 70 रन की पारी खेली। टारगेट का पीछा करने उतरी काइट्स की टीम कुल 12 ओवर में तीन विकेट पर 138 रन ही बना पाई।

इस मैच में काइट्स को सिल्वर और किंग्सफिशर्स को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
इस मैच में काइट्स को सिल्वर और किंग्सफिशर्स को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

काइट्स को सिल्वर, किंग्सफिशर्स को ब्रॉन्ज

इस तरह ईगल्स ने जहां स्वर्ण पदक अपने नाम किया तो वहीं, काइट्स की टीम को रजत पदक संतोष करना पड़ा जबकि किंग्सफिशर्स की टीम को कांस्य पदक मिला।

एबी डिविलियर्स के प्रदर्शन पर एक नजर

अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 228 वनडे खेल चुके एबी डिविलियर्स ने इस फॉर्मेट में 101.1 की स्ट्राइक के साथ 9,577 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक समेत 53 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 114 मैचों में इस खिलाड़ी ने 2 दोहरे शतक, 22 शतक और 46 अर्धशतक की मदद से 8765 रन बनाए।

78 टी20 इंटरनेशनल में डिविलियर्स ने 1672 रन ठोके। डिविलियर्स ने 154 आईपीएल मैचों में 32 बार नाबाद रहते हुए 3 शतक और 33 अर्धशतक की मदद से 4395 रन बनाए हैं।

Open in app