एबी डिविलियर्स ने किया पीएसएल से करार, पाकिस्तानी टी20 लीग के लिए खेलते आएंगे नजर

AB de Villiers: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्याल ले चुके एबी डिविलियर्स अगले सीजन में पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते नजर आएंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 7, 2018 06:01 PM2018-09-07T18:01:53+5:302018-09-07T18:01:53+5:30

AB de Villiers joins Pakistan Super League for 2019 season | एबी डिविलियर्स ने किया पीएसएल से करार, पाकिस्तानी टी20 लीग के लिए खेलते आएंगे नजर

एबी डिविलियर्स ने पीएसएल से किया करार

googleNewsNext

नई दिल्ली, 07 सितंबर: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से करार किया है। मई में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले डिविलियर्स ने पीएसएल से करार की घोषणा शुक्रवार (7 सितंबर) को की। डिविलियर्स पीएसएल के चौथे सीजन के लिए करार किया है और वह 2019 में इस लीग में खेलते नजर आएंगे।

पीएसएल से जुड़ने की जानकारी एक वीडियो संदेश में देते हुए डिविलियर्स ने कहा, 'पाकिस्तान सुपर लीग दुनिया के टॉप टी20 टूर्नामेंट्स के रूप में उभरा है और हाल के सालों में मैंने पीएसएल के मैचों को देखने का लुत्फ उठाया है। पीएसएल एक ऐसी लीग है जिसने पाकिस्तान को जश्न मनाने का मौका दिया है। निश्चित रूप से मैं आप सबसे मिलने के लिए बेचैन हूं।' 

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके डिविलियर्स के पास 11 आईपीएल सीजन खेलने का अनुभव है। इसके अलावा वह 2016 के कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए भी खेल चुके हैं। डिविलियर्स ने टी20 क्रिकेट में 299 छक्के जड़े हैं।

डिविलियर्स ने अपने 251 टी20 मैचों में करीब 148 के स्ट्राइक रेट से 6649 रन बनाए हैं, जिनमें तीन शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 10 अर्धशतकों की मदद से 1672 रन बनाए हैं।


पीसीबी चेयरमैन एहसन मनी ने डिविलियर्स के पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़न का स्वागत किया है। मनी ने अपने बयान में कहा, 'हम पाकिस्तान सुपर लीग के लिए डिविलियर्स को साइन करके खुश हैं। वह आधुनिक महान खिलाड़ी हैं और टूर्नामेंट के महत्व को बढ़ाएंगे। पीएसएल में उनका जुड़ना युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का बेहतरीन अवसर होगा।'  

Open in app