सभी फॉर्मेट में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन, कायल हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच

विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 7240, जबकि 248 वनडे मैचों में 39 बार नाबाद रहते हुए 11867 रन बना चुके हैं...

By भाषा | Published: June 30, 2020 04:20 PM2020-06-30T16:20:39+5:302020-06-30T16:20:39+5:30

Aaron Finch in awe of Virat Kohli's consistency across formats | सभी फॉर्मेट में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन, कायल हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच

सभी फॉर्मेट में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन, कायल हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच का कहना है कि भारत जैसे क्रिकेट के दीवाने देश में लोगों की अपेक्षाओं का बोझ काफी है लेकिन विराट कोहली ने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है। 

फिंच ने कहा कि खिलाड़ी खराब दौर से गुजरते हैं लेकिन कोहली, स्टीव स्मिथ, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी अपवाद हैं। उन्होंने सोनी टेन के पिट स्टॉप शो पर कहा, ‘‘हर खिलाड़ी का एक खराब दौर आता है लेकिन कोहली, स्मिथ, पोंटिंग और तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी थे, जिनका फॉर्म कभी भी लगातार दो श्रृंखलाओं में खराब नहीं रहा।’’ 

फिंच ने कहा, ‘‘भारत के लिये खेलने का दबाव अलग है और कप्तानी का अलग और जिस तरह से कोहली लंबे समय से दोनों काम कर रहे हैं, वह लाजवाब है। महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी लेने के बाद अपेक्षायें काफी थी और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा। यह काफी प्रभावशाली है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे प्रभावी बात तो तीनों प्रारूपों में उसका लगातार अच्छा खेलना है। वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होना और फिर टेस्ट और टी20 में उस कामयाबी को दोहराना , काबिले तारीफ है।’’ 

आईसीसी ने गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है और फिंच ने कहा कि खिलाड़ियों को इसकी आदत हो जायेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इंग्लैंड या वेस्टइंडीज टीमों से बात नहीं की है लेकिन मुझे लगता है कि अगले कुछ महीने में खिलाड़ी इसके आदी हो जायेंगे। गेंद को चमकाने के दूसरे तरीके तलाशे जायेंगे।’’

Open in app