आकाश चोपड़ा पूर्व पाक क्रिकेटरों पर भड़के, इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत के जानबूझकर हारने के दावों पर कहा, 'कुछ शर्म करो'

Aakash Chopra: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कई पूर्व पाक क्रिकेटरों के उन दावो की कड़ी आलोचना की है जिसमें उन्होंने भारत के 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से जानबूझकर हारने की बात कही थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 5, 2020 03:34 PM2020-06-05T15:34:58+5:302020-06-05T15:34:58+5:30

Aakash Chopra Slams Former Pak Players Over Claims of India Losing World Cup Match against England Deliberately | आकाश चोपड़ा पूर्व पाक क्रिकेटरों पर भड़के, इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत के जानबूझकर हारने के दावों पर कहा, 'कुछ शर्म करो'

आकाश चोपड़ा ने भारत के वर्ल्ड कप में जानबूझकर हारने के दावों के लिए पूर्व पाक क्रिकेटरों को लताड़ा (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsपूर्व पाक क्रिकेटरों ने भारत के 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ जानबूझकर हारने का किया दावाआकाश चोपड़ा ने कहा, 'बेन स्टोक्स ने कभी नहीं कहा कि भारत मैच जानबूझकर हार गया'

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों द्वारा वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पर जानबूझकर हारने के आरोप लगाने का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इन क्रिकेटरों का दावा है कि टीम इंडिया ने ऐसा पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने से रोकने के लिए किया था। 

इस विवाद की शुरुआत इंग्लैंड के ऑलराउंड बेन स्टोक्स की किताब 'ऑन फायर' में इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में 338 रन के जवाब में भारतीय टीम द्वारा जिस अंदाज में लक्ष्य का पीछा किया गया उस पर हैरानी जताने के बाद हुई थी। भारत उस मैच में 31 रन से हार गया था।

हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा था, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत जानबूझकर हारा था। मैंने इसे पहले भी कहा है और अब भी कहता हूं। वास्तव में बाकी सबकी भी यहीराय थी। एक ऐसा व्यक्ति (धोनी) जो अपनी मर्जी से छक्के और चौके जड़ सकता है, वह हर गेंद पर रक्षात्मक खेल रहा था, इसलिए हमें पता चल जाता है।'

आकाश चोपड़ा ने की पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बयानों की आलोचना

लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ये टिप्पणी पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को पसंद नहीं आई और उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैंने एक टीशर्ट पहन रखी है जो कहती है कि शर्म नहीं पाई जाती। थोड़ सोचिए और शर्म करिए। वकार यूनिस ने आईसीसी का ब्रैंड ऐम्बैसडर होने के बावजूद वर्ल्ड कप के दौरान बयान दिया था कि भारत ने जानबूझकर मैच गंवा दिया।'

चोपड़ा ने कहा, 'ये समझने वाली बात है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच साझेदारी स्टोक्स के गले नहीं उतरी या अगर वह अंत तक धोनी के दृष्टिकोण से भ्रमित थे। लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि भारत मैच जानबूझकर हार गया।'

चोपड़ा ने कहा कि आईसीसी को पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर ऐसे बयान देने के लिए जुर्माना लगाना चाहिए। चोपड़ा ने कहा, 'पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने खुले तौर पर कहा कि भारत जानबूझकर हारा और आईसीसी को उन पर जुर्माना लगाना चाहिए। आप ऐसा कैसे सोच सकते हैं? उस समय भारत के लिए ग्रुप में शीर्ष पर पहुंचना ज्यादा जरूरी था। भारत ग्रुप चरण में केवल एक मैच हारा और वह भी इंग्लैंड के खिलाफ उसी मैच में हुआ।'

Open in app