आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी मुंबई इंडियंस इलेवन, जानें सचिन और रोहित में से किसे दी कप्तानी, ये रही पूरी टीम

Aakash Chopra's Mumbai Indians XI: पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी ऑल टाइम मुंबई इंडियंस टीम चुनते हुए सचिन के बजाय रोहित को बनाया कप्तान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 22, 2020 10:44 AM2020-05-22T10:44:37+5:302020-05-22T11:33:04+5:30

Aakash Chopra picks his all-time Mumbai Indians XI, names Rohit Sharma as captain | आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी मुंबई इंडियंस इलेवन, जानें सचिन और रोहित में से किसे दी कप्तानी, ये रही पूरी टीम

आकाश चोपड़ा ने सचिन तेंदुलकर के बजाय रोहित शर्मा को चुना अपनी मुंबई इंडियंस इलेवन का कप्तान

googleNewsNext
Highlightsआकाश चोपड़ा ने अपनी मुंबई इंडियंस इलेवन का कप्तान सचिन और सनथ जयसूर्या को चुनाआकाश चोपड़ा ने अपनी इस इलेवन में हरभजन सिंह के रूप में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर चुना

कोरोना संकट की वजह से इन दिनों स्टार क्रिकेटर्स और कमेंटेटर घर पर वक्त बिता रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए फैंस से संपर्क कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए लगातार नए-नए आंकड़े और मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं। आकाश ने हाल ही में ऑल टाइम मुंबई इंडियंस इलेवन चुनी।

आकाश चोपड़ा ने चार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को ही सचिन तेंदुलकर पर तवज्जो देते हुए अपनी इस इलेवन का भी कप्तान चुना।

आकाश ने सचिन रोहित में से किसे चुना अपनी मुंबई इंडियंस इलेवन का कप्तान?

चार खिताब के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान रोहित शर्मा आकाश चोपड़ा की इलेवन में कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार थे लेकिन इस मामले में सचिन का रिकॉर्ड भी कुछ कम नहीं है। 

सचिन ने मुंबई को 55 मैचों में से 32 में जीत दिलाई और उनके जीत का प्रतिशत 58.18 रहा, वहीं रोहित ने मुंबई को 109 में से 64 मैचों में जीत दिलाई है और उनके जीत का प्रतिशत सचिन से थोड़ा बेहतर 59.63 रहा है।

आकाश चोपड़ा की ऑल टाइम मुंबई इंडियंस में शामिल हैं कौन से खिलाड़ी

चोपड़ा ने सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या को अपनी टीम के दो ओपनरों के रूप में चुना। जयसूर्या एक सीजन में ही कमाल दिखा पाए और 2008 की सफलका को दूसरे साल नहीं दोहरा पाए। जयसूर्या ने अपने आईपीएल करियर में 27.57 के औसत से 772 रन बनाए। वहीं सचिन ने आईपीएल में 119.18 के स्ट्राइक रेट से एक शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से 2334 रन बनाए।

इसके बाद चोपड़ा ने नंबर तीन पर बैटिंग के लिए रोहित शर्मा और उसके बाद अंबाती रायुडू और कीरोन पोलार्ड को चुना। करोहित 4898 रन के साथ आईपीएल में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रायुडू ने 3300 रन बनाए हैं, जबकि 2010 से ही मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे पोलार्ड ने 2755 रन बनाने के साथ ही 56 विकेट भी लिए हैं।

पोलार्ड के अलावा आकाश ने अपनी इलेवन में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के रूप में दो ऑलराउंडर को चुना। हार्दिक ने 66 आईपीएल मैचों में 154.78 के स्ट्राइक रेट से 1068 रन बनाने के साथ ही 42 विकेट झटके हैं, जबकि क्रुणाल ने 55 मैचों में 891 रन बनाए हैं और 40 विकेट लिए हैं।

चोपड़ा की ऑल टाइम मुंबई इंडियंस इलेवन में हरभजन सिंह ही एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं। हरभजन ने अपने 160 मैचों में 150 विकेट लिए हैं जो आईपीएल इतिहास में तीसरे सर्वाधिक विकेट हैं। वहीं तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और जहीर खान को चुना।

बुमराह ने 77 मैचों में 82 विकेट लिए हैं, जबकि जहीर ने 100 मैचों में 102 विकेट लिए, जबकि मलिंगा 170 विकेट के साथ आईपीएल के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं।

आकाश चोपड़ा की ऑल टाइम मुंबई इंडियंस की इलेवन: सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, रोहित शर्मा (कप्तान), अंबाती रायुडू (wk), कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, जहीर खान।

Open in app