आकाश चोपड़ा ने फैन के अनोखे अंदाज में खेले 'हेलिकॉप्टर शॉट' को शेयर कर पूछा, 'इससे बेहतर शॉट बताइए', हुए जमकर ट्रोल

Aakash Chopra Helicopter Shot: पूर्व क्रिकेटर और चर्चित कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया में एक फैन के अनोखे अंदाज में खेले हेलिकॉप्टर शॉट का वीडियो किया शेयर, हो गए ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 23, 2020 10:06 AM2020-05-23T10:06:19+5:302020-05-23T10:06:19+5:30

Aakash Chopra gets trolled for sharing video of A fan crazy helicopter shot | आकाश चोपड़ा ने फैन के अनोखे अंदाज में खेले 'हेलिकॉप्टर शॉट' को शेयर कर पूछा, 'इससे बेहतर शॉट बताइए', हुए जमकर ट्रोल

आकाश चोपड़ा ने शेयर किया फैन के अनोखे अंदाज में हेलिकॉप्टर शॉट खेलने का वीडियो (Twitter/Aakash Chopra)

googleNewsNext
Highlightsआकाश चोपड़ा ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम में पंत और राहुल को चुना पर धोनी को नहीं दी थी जगहआकाश ने कहा कि धोनी को नहीं चुनने पर सोशल मीडिया में फैंस ने उन्हें जमकर गालियां दीं

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने एमएस धोनी के चर्चित हेलिकॉप्टर शॉट की नकल उतारते एक फैन का वीडियो शेयर किया है। क्रिकेट विश्लेषण के लिए चर्चित चोपड़ा को जैसे ही धोनी के ट्रेडमार्क शॉट की स्टाइल में खेलने वाले फैन का वीडियो मिला, उन्होंने उसे तुरंत अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया।

अपने हेलिकॉप्टप शॉट से क्रिकेट की दुनिया में शोहतर बटोरने वाले धोनी के इस चर्चित शॉट की नकल उतारते एक फैन का वीडियो आकाश ने अपनी कमेंट्री के साथ शेयर किया। इस वीडियो में एक फैन एक हाथ से धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट की नकल करने की कोशिश करता नजर आ रहा है।

आकाश चोपड़ा ने कहा, इससे अच्छा हेलिकॉप्टर शॉट लाइए, फैंस ने दिया जवाब

आकाश चोपड़ा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'इससे बेहतर हेलिकॉप्टर खोजिए...हम इंतजार करेंगे।'

चोपड़ा के इस वीडियो पर कई फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए और कुछ ने लिखा, 'अगर ये शॉट इंटरनेशनल लेवल पर खेला जाता तो सर्कल के अंदर ही कैच कर लिया जाता।' एक और यूजर ने लिखा, 'पूरी तरह सहतम, ये शॉट कहीं नहीं जाता। इसमें केवल ऊंचाई थी, जिसका कोई फायदा नहीं है।'

आकाश चोपड़ा ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुनते हुए उसमें ऋषभ पंत और केएल राहुल को मौका दिया था जबकि धोनी को उससे बाहर रखा था, जिसके बाद चोपड़ा को सोशल मीडिया में फैंस की काफी नाराजगी झेलनी पड़ी थी।

धोनी भारत के लिए आखिरी बार पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप के दौरान खेले थे, उन्हें आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से ये टी20 लीग अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो गई है। 

Open in app