आकाश चोपड़ा ने चुनी ऑलटाइम आईपीएल टीम, रोहित-कोहली नहीं धोनी को बनाया कप्तान

पूर्व ओपनर और दिग्गज कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल की सर्वकालिक टीम का चुनाव किया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 29, 2020 01:40 PM2020-06-29T13:40:22+5:302020-06-29T13:40:22+5:30

Aakash Chopra appoints MS Dhoni as captain of his all-time IPL XI | आकाश चोपड़ा ने चुनी ऑलटाइम आईपीएल टीम, रोहित-कोहली नहीं धोनी को बनाया कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 3 खिताब जीते हैं।

googleNewsNext
Highlightsआकाश चोपड़ा ने चुनी ऑलटाइम IPL टीम।महेंद्र सिंह धोनी को चुना कप्तान।टीम में 2 अतिरिक्त खिलाड़ी।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सर्वकालिक आईपीएल टीम का चयन किया है, जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को बतौर कप्तान चुना है। धोनी इस टीम में विकेटकीपर की भूमिका में भी हैं।

वॉर्नर-रोहित बतौर सलामी जोड़ी: आकाश चोपड़ा की इस ऑलटाइम आईपीएल टीम में डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना गया है। ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन वॉर्नर अपनी विस्फोटक शैली के लिए जाने जाते हैं। वहीं रोहित शर्मा खुद अपने नेतृत्व में मुंबई इंडियंस को चार बार आईपीएल खिताब दिला चुके हैं।

रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं।
रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं।

सुरेश रैना को जगह: इस टीम के मिडिल ऑर्डर में भारतीय कप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स शामिल हैं। जहां एक ओर विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 70 शतक जमा चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डिविलियर्स मैदान के किसी भी तरफ शॉट लगाने की वजह से 'मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से मशहूर हैं।

सुनील नरेन बतौर ऑलराउंडर: विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार आईपीएल विजेता बना चुके हैं, तो वहीं सुनील नरेन बतौर ऑलराउंडर की भूमिका में हैं, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप भी कई बार उतर चुके हैं।

गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2 बार आईपीएल का खिताब जीता है।
गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2 बार आईपीएल का खिताब जीता है।

गंभीर-रसेल एक्ट्रा प्लेयर: गेंदबाजी में आकाश चोपड़ा ने हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है, वहीं सुनील नरेन भी शानदार स्पिनर हैं। इनके अलावा केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर और आंद्रे रसेल को अतिरिक्त खिलाड़ियों के रूप में रखा गया है।

आकाश चोपड़ा की ऑलटाइम IPL टीम: डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), सुनील नरेन, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह

अतिरिक्त खिलाड़ी- गौतम गंभीर, आंद्रे रसेल।

Open in app