IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में टॉस के समय ऑस्ट्रेलियाई 'कप्तान' बनकर उतरा ये 7 साल का युवा खिलाड़ी, जानिए कौन है ये

Archie Schiller: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में टॉस के समय 7 साल के आर्ची सिचिलर को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाकर टिम पेन के साथ भेजा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 26, 2018 01:30 PM2018-12-26T13:30:26+5:302018-12-26T13:41:10+5:30

7 year old Archie Schiller, accompanied Australian captain Tim Paine during toss in melbourne test vs India | IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में टॉस के समय ऑस्ट्रेलियाई 'कप्तान' बनकर उतरा ये 7 साल का युवा खिलाड़ी, जानिए कौन है ये

ऑस्ट्रेलिया ने 7 साल के आर्ची सिचिलर को बनाया सह-कप्तान

googleNewsNext

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बुधवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में टॉस के दौरान एक अनोखा नजारा दिखा। भारतीय कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ ऑस्ट्रेलिया के सह कप्तान के रूप में 7 साल के आर्ची सिचिलर (Archie Schiller) भी मौजूद थे। 

7 वर्षीय आर्ची को बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य के रूप में ऐतिहासिक बैगी ग्रीन सौंपी गई। आर्ची को ये कैप स्टार स्पिनर नाथन लायन ने सौंपी। वह सह-कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ टॉस के लिए भी गए और जब उनसे पूछा गया कि वह टीम को क्या संदेश देना चाहते हैं, तो इस युवा खिलाड़ी ने कहा, 'छक्के मारो और विकेट हासिल करो।'

इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि आर्ची ने टॉस से पहले ही विकेट देखकर उन्हें बता दिया था कि ये पहले बैटिंग की विकेट है।

आर्ची को अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने यूएई के दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने की जानकारी उन्हें फोन करके दी थी, तब सिचिलर ने ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनने की भी इच्छा जताई थी और उन्होंने कहा था कि वह विराट कोहली को आउट करेंगे। आखिरकार मेलबर्न टेस्ट के साथ ही आर्ची के ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बनने की इच्छा पूरी हो गई है। 


आर्ची सिचिलर को इसलिए मिली ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह, मार्मिक है कहानी

ऐडिलेड में रहने वाले इस क्रिकेट प्रेमी बच्चे, सात साल के बच्चे आर्ची सिचिलर की कहानी बेहद मार्मिक है। दरअसल, आर्ची सिचिलर तीन महीने की उम्र से ही दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं।  की महज सात साल की उम्र में ही अब तक 13 सर्जरी हो चुकी हैं और इनमें से एक ओपन हार्ट सर्जरी तो तब हुई थी जब वह सिर्फ तीन महीने के थे। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम और कोच जस्टिन लैंगर ने इस खिलाड़ी के क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए उसे ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह दी है।  


ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, 'वह बहुत मुश्किल वक्त से गुजरा है और अपना काफी समय अस्पताल के बेड पर गुजारा है, इस तरह हम उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं, हम उसके लिए ये छोटी सी कोशिश कर सकते हैं।'

Open in app