40 साल के मोहम्मद हफीज ने किया कारनामा, 4 ओवर, 6 रन और एक विकेट, 7 रन से हारा वेस्टइंडीज, सीरीज मे 1-0 से आगे

West Indies vs Pakistan: वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने सात रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 1, 2021 07:18 AM2021-08-01T07:18:47+5:302021-08-01T07:19:39+5:30

40-year-old Mohammad Hafeez 4 overs 6 runs and 1 wicket West Indies lost by 7 runs leading 1-0 series | 40 साल के मोहम्मद हफीज ने किया कारनामा, 4 ओवर, 6 रन और एक विकेट, 7 रन से हारा वेस्टइंडीज, सीरीज मे 1-0 से आगे

मोहम्मद हफीज की स्पिन गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ छह रन देकर एक विकेट लिया।

googleNewsNext
Highlightsदो मैच रविवार और मंगलवार को गयाना में ही होंगे। मोहम्मद रिजवान ने 46 रन का योगदान दिया।कप्तान बाबर आजम ने 51 बनाए।

West Indies vs Pakistan:निकोलस पूरन की आतिशी बल्लेबाजी के बावजूद वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने सात रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

 

बायें हाथ के बल्लेबाज पूरन ने छह छक्कों और चार चौकों समेत 33 गेंद में नाबाद 62 रन बनाकर वेस्टइंडीज को चार विकेट पर 150 रन तक पहुंचाया । इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 157 रन बनाये थे। कप्तान बाबर आजम ने 51 और मोहम्मद रिजवान ने 46 रन का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज के लिये जैसन होल्डर ने 26 रन देकर चार विकेट लिये । वहीं ड्वेन ब्रावो ने मोहम्मद हफीज और फखर जमां को लगातार दो गेंदों पर आउट किया। पाकिस्तान ने आखिरी चार ओवरों में छह विकेट गंवाये । जवाब में वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज मोहम्मद हफीज की स्पिन गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ छह रन देकर एक विकेट लिया।

वेस्टइंडीज के एविन लुईस 33 गेंद में 35 रन बनाकर चोट के कारण बाहर हो गए। उस समय वेस्टइंडीज को छह ओवर में 82 रन की जरूरत थी । कीरोन पोलार्ड जहां तेजी से रन नहीं बना सके, वहीं पूरन ने अच्छे स्ट्रोक्स लगाये । इसके बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके । बारबाडोस में पहला वनडे बारिश के कारण नहीं हो सका था। अगले दो मैच रविवार और मंगलवार को गयाना में ही होंगे। 

Open in app