IPL 2019: धोनी ने 20 साल पहले पिता को किया था आउट, अब आईपीएल में बेटे का किया 'शिकार'

धोनी और राजस्थान के 17 साल के युवा खिलाड़ी रियान पराग के बीच एक खास कनेक्शन निकलकर सामने आया है जो लगभग 20 साल पुराना है।

By सुमित राय | Published: April 27, 2019 05:07 PM2019-04-27T17:07:34+5:302019-04-27T17:07:34+5:30

20 years apart, MS Dhoni the common factor between Riyan Parag and his father | IPL 2019: धोनी ने 20 साल पहले पिता को किया था आउट, अब आईपीएल में बेटे का किया 'शिकार'

IPL 2019: धोनी ने 20 साल पहले पिता को किया था आउट, अब आईपीएल में बेटे का किया 'शिकार'

googleNewsNext

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और राजस्थान रॉयल्स के 17 साल के युवा खिलाड़ी रियान पराग के बीच एक खास कनेक्शन निकलकर सामने आया है जो लगभग 20 साल पुराना है। इस बात का खुलासा क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्विटर अकाउंट पर किया और बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों का कैसा कनेक्शन है।

दरअसल, एमएस धोनी ने 11 अप्रैल को चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में रियान पराग को विकेट के पीछे कैच आउट किया था। धोनी ने न केवल रियान को आउट किया है, बल्कि उन्होंने लगभग 20 साल पहले रियान के पिता पराग दास को भी 1999-00 के रणजी ट्रॉफी में में स्टम्प आउट किया था।

धोनी ने 1999-2000 सीजन में बिहार की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी से अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। धोनी ने ईस्ट जोन लीग में असम के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में रियान के पिता पराग दास को स्टम्प आउट किया था। दास ने उस मैच में 24 गेंदों पर 30 रन बनाए थे। बिहार ने इस मैच को 191 रन से जीता था।


क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्विटर पर रोचक आंकड़े जारी करते हुए लिखा, 'कई साल पहले रणजी ट्रॉफी का 1999-2000 सीजन में असम की दूसरी पारी का स्कोरबोर्ड देखिए। असम के ओपनर पराग दास को युवा विकेटकीपर एसएस धोनी ने स्टम्प आउट किया। पराग दास, रियान पराग के पिता हैं।'

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर धोनी और रियान पराग की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है, जो लगभग 14 साल पुरानी है और बताया जा रहा है कि धोनी पहली बार रियान से उस समय मिले थे, तब रियान तीन साल के थे।


रियान पराग शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और राजस्थान के लिए 25 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइर्ड्स के खिलाफ 31 गेंदों पर 47 रनों की शानदारा पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो बने थे। रियान ने इस सीजन में खेले चार मैचों में 27.5 की औसत और 142.85 की औसत से 110 रन बनाए हैं।

Open in app