2 जुलाई: आज ही के दिन सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़कर रोहित शर्मा बने थे नंबर-1 भारतीय

ये विश्व कप-2019 का 41वां मैच था, जो भारत और बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम में खेला गया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 2, 2020 03:44 PM2020-07-02T15:44:43+5:302020-07-02T15:44:43+5:30

2 July: When Rohit Sharma hits thrilling World Cup hundred, breaks Sourav Ganguly's record | 2 जुलाई: आज ही के दिन सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़कर रोहित शर्मा बने थे नंबर-1 भारतीय

रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 में कुल 5 शतक लगाए थे।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने बांग्लादेश पर दर्ज की थी 28 रन से जीत।सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़कर एक विश्व कप में सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज बने थे रोहित।गांगुली ने विश्व कप-2003 में ठोके थे 3 शतक।

विश्व कप-2019 में 2 जुलाई को भारत-बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का 41वां मैच खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट का चौथा शतक ठोका, जबकि इससे पहले भारतीयों में ये रिकॉर्ड सौरव गांगुली (3 शतक) के नाम दर्ज था। सौरव गांगुली ने विश्व कप-2003 में ये कारनामा किया था, इसके 16 साल बाद रोहित शर्मा ने उनका रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

भारत को रोहित-राहुल ने दिलाई जबरदस्त शुरुआत: बर्मिंघम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए। टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 180 रन की शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा 92 गेंदों में 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके अलावा केएल राहुल ने 92 बॉल में 7 बाउंड्री की मदद से 77 रन बनाए।

रोहित शर्मा ने इस मैच में 12 बाउंड्री की मदद से 104 रन की पारी खेली थी।
रोहित शर्मा ने इस मैच में 12 बाउंड्री की मदद से 104 रन की पारी खेली थी।

सलामी बल्लेबाजों के बाद कप्तान विराट कोहली (26) और ऋषभ पंत (48) ने टिककर खेलने की कोशिश की। उनके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 35 रन टीम के खाते में जोड़े, जिसके दम पर भारत ने विशाल स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए।

बांग्लादेश के 2 बल्लेबाज ही जड़ सके अर्धशतक: टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की तरफ से तमीम इकबाल (22) और सौम्य सरकार की जोड़ी 39 रन से ज्यादा नहीं जुटा सकी। इसके बाद सौम्य सरकार (33) ने शाकिब-अल-हसन के साथ मिलकर 35 रन की साझेदारी की। 

टीम ने अपने 5 विकेट 173 रन पर गंवा दिए थे। हालांकि शाकिब ने 74 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 66 बनाए। उनके अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन (नाबाद 51) ने शब्बीर रहमान (36) के साथ छठे विकेट के लिए 66 रन जुटाए, लेकिन टीम 48 ओवरों में महज 286 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 4, जबकि हार्दिक पंड्या ने 3 शिकार किए और भारत ने मुकाबला 28 रन से जीत लिया। 

रोहित शर्मा विश्व कप-2019 के टॉप स्कोरर रहे थे।
रोहित शर्मा विश्व कप-2019 के टॉप स्कोरर रहे थे।

रोहित शर्मा रहे टूर्नामेंट में नंबर-1 बल्लेबाज: रोहित शर्मा ने इस विश्व कप के 9 मैचों में 5 शतक की मदद से 648 रन बनाए। वह वर्ल्ड कप 2019 में सर्वोच्च स्कोरर भी रहे। एक विश्व कप में सबसे अधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड इससे पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा के नाम था। संगाकारा ने वर्ल्ड कप 2015 में चार शतक जड़े थे। रोहित शर्मा विश्व कप-2019 में उनके रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस मामले में टॉप पर आ गए। 

विश्व कप में अब तक कुल 6 शतक लगा चुके रोहित: रोहित विश्व कप की 17 पारियों में अब तक कुल 6 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर (45 इनिंग) के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं।

Open in app