Zomato: ब्लिंकइट कॉमर्स का अधिग्रहण करेगी जोमैटो, जानिए कितने में तय हुआ सौदा

By मनाली रस्तोगी | Published: June 24, 2022 08:41 PM2022-06-24T20:41:27+5:302022-06-24T20:42:45+5:30

सौदे के तहत जोमैटो के एक रुपये अंकित मूल्य के 62.85 करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर 70.76 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर जारी किया जाएगा. जोमैटो ने कहा, "यह अधिग्रहण तुंरत सामान की डिलिवरी करने वाले कारोबार में निवेश करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है." जोमैटो ने शुक्रवार को शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, "मई में ब्लिंकिट का सकल ऑर्डर मूल्य 4.03 बिलियन रुपये था." 

Zomato to acquire Blinkit Commerce for Rs 4447 crore | Zomato: ब्लिंकइट कॉमर्स का अधिग्रहण करेगी जोमैटो, जानिए कितने में तय हुआ सौदा

Zomato: ब्लिंकइट कॉमर्स का अधिग्रहण करेगी जोमैटो, जानिए कितने में तय हुआ सौदा

Highlightsजोमैटो ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि यह सौदा शेयरों की अदला-बदला के तहत किया जाएगा.पूर्व में ब्लिंकइट कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड को ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था.

नई दिल्ली: खाने-पीने के सामान के ऑनलाइन ऑर्डर और डिलीवरी सुविधा उपलब्ध कराने वाली जोमैटो ब्लिंकइट कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड का 4,447.48 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी. जोमैटो ने अगस्त में ब्लिंकिट में लगभग 5.18 बिलियन रुपये में 9 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी खरीदी और कहा कि इस साल की शुरुआत में वह अगले दो वर्षों में भारतीय त्वरित वाणिज्य बाजार में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी.

जोमैटो ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि यह सौदा शेयरों की अदला-बदला के तहत किया जाएगा. कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में ब्लिंकइट कॉमर्स के शेयरधारकों से 13.45 लाख रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 33,018 शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी. इस प्रकार यह सौदा 4,447.48 करोड़ रुपये का है. 

सौदे के तहत जोमैटो के एक रुपये अंकित मूल्य के 62.85 करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर 70.76 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर जारी किया जाएगा. जोमैटो ने कहा, "यह अधिग्रहण तुंरत सामान की डिलिवरी करने वाले कारोबार में निवेश करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है." जोमैटो ने शुक्रवार को शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, "मई में ब्लिंकिट का सकल ऑर्डर मूल्य 4.03 बिलियन रुपये था." 

बता दें कि पूर्व में ब्लिंकइट कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड को ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था. सॉफ्टबैंक ग्रुप समर्थित ब्लिंकिट ने पिछले साल के अंत में खुद को रीब्रांड किया क्योंकि इसके प्रमुख ने वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट और अमेजन की स्थानीय इकाई के वर्चस्व वाले बाजार में किराने के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक हर चीज की डिलीवरी में तेजी लाने का वादा किया था.

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Zomato to acquire Blinkit Commerce for Rs 4447 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे