YES Bank: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED कर रही है रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी से पूछताछ

By रामदीप मिश्रा | Published: March 19, 2020 09:59 AM2020-03-19T09:59:20+5:302020-03-19T10:00:42+5:30

अनिल अंबानी की कंपनियों द्वारा यस बैंक से लिये गये कर्ज में 12,800 करोड़ रुपये एनपीए हो गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छह मार्च को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि अनिल अंबानी समूह, एस्सेल, आईएलएफएस, डीएचएफएल और वोडाफोन यस बैंक के बड़े कर्जदारों में शामिल हैं। 

Yes Bank: ED is questioning to Anil Ambani in connection with a money laundering case in mumbai | YES Bank: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED कर रही है रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी से पूछताछ

अनिल अंबानी से पूछताछ कर रही है ईडी। (फाइल फोटो)

Highlightsअनिल अंबानी मुंबई स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे हैं, जहां उनसे ईडी पूछताछ कर रही है।   यस बैंक से लिए गए कर्ज में से जो खाते गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में तब्दील हो गए, उनमें अनिल अंबानी के समूह की कंपनियां बड़े कर्जधारकों में हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर एवं अन्य के खिलाफ जारी मनीलॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को समन जारी किया था। इस संबंध में अनिल अंबानीमुंबई स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे हैं, जहां उनसे ईडी पूछताछ कर रही है।  

कहा गया है कि यस बैंक से लिए गए कर्ज में से जो खाते गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में तब्दील हो गए, उनमें अनिल अंबानी के समूह की कंपनियां बड़े कर्जधारकों में हैं। इस कारण उन्हें ईडी के मुंबई कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया। 


अनिल अंबानी की कंपनियों द्वारा यस बैंक से लिये गये कर्ज में 12,800 करोड़ रुपये एनपीए हो गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छह मार्च को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि अनिल अंबानी समूह, एस्सेल, आईएलएफएस, डीएचएफएल और वोडाफोन यस बैंक के बड़े कर्जदारों में शामिल हैं। 

अधिकारियों ने कहा था कि उन सभी बड़ी कंपनियों के प्रवर्तकों को बुलाया जाएगा, जिनके द्वारा यस बैंक ये लिये गये कर्ज एनपीए हो गये हैं। उन्होंने कहा कि मनी लौंड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत अनिल अंबानी का बयान दर्ज किया जाएगा। राणा कपूर अभी ईडी की हिरासत में हैं। 

Web Title: Yes Bank: ED is questioning to Anil Ambani in connection with a money laundering case in mumbai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे