वोकहार्ट को चौथी तिमाही में 106.84 करोड़ का शुद्ध घाटा

By भाषा | Updated: May 27, 2021 17:34 IST2021-05-27T17:34:08+5:302021-05-27T17:34:08+5:30

Wockhardt had a net loss of 106.84 crores in the fourth quarter. | वोकहार्ट को चौथी तिमाही में 106.84 करोड़ का शुद्ध घाटा

वोकहार्ट को चौथी तिमाही में 106.84 करोड़ का शुद्ध घाटा

नयी दिल्ली, 27 मई दवा कंपनी वोकहार्ट को 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में 106.84 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 68.51 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

वोकहार्ट ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय 639.50 करोड़ रुपए रही। वहीं मार्च 2020 में यह 700.66 करोड़ रुपए थी।

हालांकि इस साल मार्च में समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी ने 688.60 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को 43.39 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।

वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की कुल आय 2,840.57 करोड़ रुपए थी। जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में यह 2,882.80 करोड़ रुपए थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wockhardt had a net loss of 106.84 crores in the fourth quarter.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे