स्टेम कौशल की कमी पर नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने को तैयार: नैसकॉम

By भाषा | Published: January 21, 2021 05:31 PM2021-01-21T17:31:32+5:302021-01-21T17:31:32+5:30

Willing to work with new US administration on stem skills shortage: NASSCOM | स्टेम कौशल की कमी पर नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने को तैयार: नैसकॉम

स्टेम कौशल की कमी पर नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने को तैयार: नैसकॉम

नयी दिल्ली, 21 जनवरी आईटी उद्योग के संगठन नैसकॉम ने कहा कि स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) कौशल की कमी का समाधान खोजने, अमेरिका को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए वह नए अमेरिकी प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।

नैसकॉम का यह बयान बुधवार को जो बाइडन के 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में और कमला हैरिस के अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद आया है। नैसकॉम 190 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के भारतीय आईटी उद्योग का प्रतिनिधित्व करता है।

नैसकॉम ने कहा कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रमुख चुनौती जरूरत के मुकाबले अमेरिका में स्टेम प्रतिभा की कमी है, और अमेरिका में कुल मिलाकर बेरोजगारी की स्थिति के बाजवूद उच्च तकनीक पर आधारित कौशल की मांग बनी हुई है।

बयान में कहा गया कि एक तरफ तो अमेरिका में भारी बेरोजगारी है, लेकिन दूसरी तरफ 13 जनवरी 2021 को कम्प्यूटर से संबंधित साढ़े सात लाख नौकरियां खाली पड़ी हैं, जो मई 2020 के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है।

उद्योग संगठन ने कहा, ‘‘पिछले प्रशासन द्वारा घोषित नियमों से प्रतिभा का ये अंतर और बढ़ जाएगा। नैसकॉम इन मुद्दों पर अमेरिकी नीति निर्माताओं के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है, और हमें स्टेम कौशल की कमी का समाधान खोजने और अमेरिका को सक्षम बनाने के लिए नए अमेरिकी प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Willing to work with new US administration on stem skills shortage: NASSCOM

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे