Challa Sreenivasulu Setty Sbi: जानें कौन हैं सीएस शेट्टी, एसबीआई के होंगे नए चेयरमैन!

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 29, 2024 06:35 PM2024-06-29T18:35:01+5:302024-06-29T18:41:01+5:30

Challa Sreenivasulu Setty Sbi: वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन पद के लिए बैंक के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक सीएस शेट्टी के नाम की सिफारिश की है।

who is Challa Sreenivasulu Setty Sbi FSIB recommends CS Shetty for post of SBI Chairman | Challa Sreenivasulu Setty Sbi: जानें कौन हैं सीएस शेट्टी, एसबीआई के होंगे नए चेयरमैन!

Challa Sreenivasulu Setty Sbi

HighlightsChalla Sreenivasulu Setty Sbi: चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की सिफारिश करता है।Challa Sreenivasulu Setty Sbi: शेट्टी ने एसबीआई में लगभग 36 साल बिताए हैं।Challa Sreenivasulu Setty Sbi: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर शामिल हैं।

Challa Sreenivasulu Setty Sbi: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी (सीएस शेट्टी) अगले चेयरमैन हो सकते हैं। वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने शनिवार को शेट्टी के नाम की सिफारिश की है। शेट्टी वर्तमान में एसबीआई के प्रबंध निदेशक हैं तथा अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग, वैश्विक बाजार और प्रौद्योगिकी विभागों का कार्यभार संभालते हैं। वह दिनेश कुमार खारा का स्थान लेंगे, जो 28 अगस्त को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। खारा की आयु 28 अगस्त को 63 वर्ष हो जाएगी, जो एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए ऊपरी आयु सीमा है।

12 साल की उम्र से चल्ला श्रीनिवासुलु ने अपनी स्कूल की छुट्टियां छोटे दक्षिण भारतीय गांव पोटलापाडु में अपने पिता की किराने की दुकान के लिए कर्ज इकट्ठा करने में बिताईं। शेट्टी गांव के 150 घरों में जाकर किसानों से साल के शुरू में बकाया पैसा वसूल करते थे। उनके और उनके भाई के पास उन लोगों की एक सूची थी जिन पर नकद बकाया था। वे एक-एक करके उनसे मिलने जाते थे।

शेट्टी ने ऋण एकत्र करना जारी रखा है। वह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के तीन प्रबंध निदेशकों में से एक हैं। देश के सबसे बड़े ऋणदाता के शीर्ष पद से एक पायदान नीचे है। शेट्टी ने कहा कि उन्होंने अपने पिता के लिए कर्ज इकट्ठा करने के दो प्रमुख सबक सीखे हैं। शेट्टी ने एसबीआई में लगभग 36 साल बिताए हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की तलाश करने वाली संस्था एफएसआईबी ने इस पद के लिए 29 जून, 2024 को तीन उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया। एफएसआईबी ने बयान में कहा, “प्रदर्शन, समग्र अनुभव और मौजूदा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की सिफारिश करता है।”

परंपरा के अनुसार, चेयरमैन की नियुक्ति एसबीआई के मौजूदा प्रबंध निदेशकों में से की जाती है। एफएसआईबी मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) को नाम की सिफारिश करेगा जो इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगी। एसीसी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।

एफएसआईबी के अध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा हैं। ब्यूरो के सदस्यों में वित्तीय सेवा सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर शामिल हैं। जिन अन्य दो एमडी का साक्षात्कार लिया गया, वे अश्विनी कुमार तिवारी और विनय एम टोंस हैं।

Web Title: who is Challa Sreenivasulu Setty Sbi FSIB recommends CS Shetty for post of SBI Chairman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे