विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद 10 प्रतिशत बढ़कर 427 लाख टन हो सकती है

By भाषा | Published: March 2, 2021 10:46 PM2021-03-02T22:46:19+5:302021-03-02T22:46:19+5:30

Wheat procurement may increase by 10 percent to 427 lakh tonnes in marketing year 2021-22 | विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद 10 प्रतिशत बढ़कर 427 लाख टन हो सकती है

विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद 10 प्रतिशत बढ़कर 427 लाख टन हो सकती है

नयी दिल्ली, दो मार्च सरकार ने मंगलवार को कहा कि रिकॉर्ड उत्पादन के कारण रबी विपणन सत्र 2021-22 के दौरान गेहूं की खरीद 9.56 प्रतिशत बढ़कर 427.36 लाख टन होने का अनुमान है।

गेहूं एक प्रमुख रबी (सर्दियों में बोई जाने वाली) फसल है। कटाई इस महीने के अंत से शुरू होती है लेकिन अप्रैल से गति पकड़ती है।

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के केंद्रीय सचिव ने रबी विपणन सत्र 2021-22 और खरीफ विपणन सत्र के चावल (रबी फसल) के दौरान गेहूं की खरीद की व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए राज्य खाद्य सचिवों की एक बैठक की अध्यक्षता की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wheat procurement may increase by 10 percent to 427 lakh tonnes in marketing year 2021-22

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे