Watch Parliament Monsoon Session LIVE: 'प्याज का दाम कम करो...', प्रसून बनर्जी, महुआ माझी ने प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 8, 2024 11:28 AM2024-08-08T11:28:07+5:302024-08-08T11:28:56+5:30

Watch Parliament Monsoon Session LIVE: 

Watch Parliament Monsoon Session LIVE pyaaj ka daam kam karo MPs opposition protest price rise onions vegetables wear garlands see video | Watch Parliament Monsoon Session LIVE: 'प्याज का दाम कम करो...', प्रसून बनर्जी, महुआ माझी ने प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे, देखें वीडियो

photo-ani

HighlightsWatch Parliament Monsoon Session LIVE:  Watch Parliament Monsoon Session LIVE:  Watch Parliament Monsoon Session LIVE: 

Watch Parliament Monsoon Session LIVE: मंहगाई को लेकर जनता परेशान हैं। इस बीच संसद में विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया और सब्जी की माला पहनकर संसद पहुंचे। विपक्ष के विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने संसद के बाहर प्याज और अन्य सब्जियों की कीमत में वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप सांसद प्याज की माला भी पहने और 'प्याज का दाम कम करो...' का नारा लगाते दिखे। विपक्षी गठबंधन ‘ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ’ (‘ इंडिया’) के विभिन्न घटक दलों के कई सदस्य बृहस्पतिवार को प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे और किसानों के लिए फसल का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करने की मांग की। विपक्षी दल सरकार से लगातार यह मांग कर रहे हैं कि किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी जाए।

तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ‘किसान को एमएसपी दो’ और ‘किसानों से अन्याय बंद करो’ के नारे भी लगाए। तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी, झामुमो सांसद महुआ माझी और कई अन्य सांसदों ने प्याज की माला पहन रखी थी।

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘तेदेपा और जदयू को ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ दिया गया है, लेकिन किसानों को एमएसपी नहीं दी जा रही है। हम किसानों के लिए एमएसपी की मांग उठा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने किसानों के लिए प्यााज के निर्यात पर रोक लगा रखी है जिसे खत्म किया जाना चाहिए।

Web Title: Watch Parliament Monsoon Session LIVE pyaaj ka daam kam karo MPs opposition protest price rise onions vegetables wear garlands see video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे