Vande Bharat Train: 58000 करोड़ रुपये, 200 वंदेभारत ट्रेनों का विनिर्माण और 35 वर्षों तक रखरखाव, टीएमएच-आरवीएनएल गठजोड़ ने लगाई सबसे कम बोली, हजारों नौकरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 1, 2023 10:31 PM2023-03-01T22:31:47+5:302023-03-01T22:32:37+5:30

Vande Bharat Train:टीएमएच और आरवीएनएल के गठजोड़ ने वंदेभारत की एक ट्रेन सेट के लिए 120 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।

Vande Bharat Train Rs 58000 crore 200 Vande Bharat trains manufactured maintained 35 years TMH-RVNL tie-up lowest bid thousands jobs | Vande Bharat Train: 58000 करोड़ रुपये, 200 वंदेभारत ट्रेनों का विनिर्माण और 35 वर्षों तक रखरखाव, टीएमएच-आरवीएनएल गठजोड़ ने लगाई सबसे कम बोली, हजारों नौकरी

बीएचईएल और टीटागढ़ वैगंस के गठजोड़ ने प्रति ट्रेन सेट 140 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।

Highlightsवंदे भारत ट्रेनों पर आई 128 करोड़ रुपये की विनिर्माण लागत से भी कम है।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (बीएचईएल) और टीटागढ़ वैगंस के गठजोड़ ने लगाई है।बीएचईएल और टीटागढ़ वैगंस के गठजोड़ ने प्रति ट्रेन सेट 140 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।

Vande Bharat Train: रूस की कंपनी सीजेएससी ट्रांसमैशहोल्डिंग और रेल विकास निगम लि. (टीएमएच-आरवीएनएल) के गठजोड़ ने 200 वंदे भारत ट्रेनों के विनिर्माण और रखरखाव संबंधी 58,000 करोड़ रुपये के अनुबंध के लिए सबसे कम बोली लगाई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, टीएमएच और आरवीएनएल के गठजोड़ ने वंदेभारत की एक ट्रेन सेट के लिए 120 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। यह आईसीएफ-चेन्नई द्वारा बनाई गई वंदे भारत ट्रेनों पर आई 128 करोड़ रुपये की विनिर्माण लागत से भी कम है।

सूत्रों के मुताबिक, इस बड़े अनुबंध के लिए दूसरी सबसे कम बोली भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (बीएचईएल) और टीटागढ़ वैगंस के गठजोड़ ने लगाई है। बीएचईएल और टीटागढ़ वैगंस के गठजोड़ ने प्रति ट्रेन सेट 140 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।

हालांकि अधिकारियों ने कहा कि इस गठजोड़ को निविदा में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सबसे निचली बोली के बराबर बोली लगाने का एक मौका दिया जाएगा। करीब 58,000 करोड़ रुपये मूल्य के इस अनुबंध के तहत 200 वंदेभारत ट्रेनों का विनिर्माण और 35 वर्षों तक रखरखाव का दायित्व शामिल है। 

 

Web Title: Vande Bharat Train Rs 58000 crore 200 Vande Bharat trains manufactured maintained 35 years TMH-RVNL tie-up lowest bid thousands jobs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे