अरविंद फैशन्स से 'अनलिमिटेड' खुदरा श्रृंखला का अधिग्रहण करेगी वी-मार्ट

By भाषा | Published: July 22, 2021 11:31 PM2021-07-22T23:31:47+5:302021-07-22T23:31:47+5:30

V-Mart to acquire 'Unlimited' retail chain from Arvind Fashions | अरविंद फैशन्स से 'अनलिमिटेड' खुदरा श्रृंखला का अधिग्रहण करेगी वी-मार्ट

अरविंद फैशन्स से 'अनलिमिटेड' खुदरा श्रृंखला का अधिग्रहण करेगी वी-मार्ट

नयी दिल्ली 22 जुलाई खुदरा स्टोर चलाने वाली वी-मार्ट ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अरविंद फैशन लिमिटेड (एएफएल) से 'अनलिमिटेड' खुदरा स्टोर श्रृंखला का अधिग्रहण करेगी।

इन कंपनियों ने एक सयुंक्त बयान में कहा कि वी-मार्ट रिटेल लि. ने एएफएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अरविंद लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड (एएलबीएल) से 'अनलिमिटेड' के सभी स्टोर के अधिग्रहण के लिए पक्के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

बयान में कहा गया, ‘यह अधिग्रहण वी-मार्ट को दक्षिणी और पश्चिमी भारत में जल्द और व्यापक स्तर पर पहुंचने में सक्षम बनाएगा। जिससे वी-मार्ट इस क्षेत्र के मुख्य बाजारों में पहली बार पहुंचेगी।’

अनलिमिटेड के दक्षिण और पश्चिमी भारत में 74 परिधान खुदरा स्टोर हैं। जहां पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए किफायती दामों पर परिधान समेत अन्य वस्तुएं मिलती है। वी-मार्ट इस समझौते के लेन-देन के हिस्से के रूप में सभी स्टोर, भंडार केंद्र के साथ-साथ स्टोर ब्रांड 'अनलिमिटेड' की संपत्ति का अधिग्रहण करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: V-Mart to acquire 'Unlimited' retail chain from Arvind Fashions

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे