Uttarakhand Government: उत्तराखंड जा रहे तो रहिए अलर्ट, गाड़ी में ये चीज रखना अनिवार्य, पर्यावरण और सफाई को लेकर निर्देश, परिवहन आयुक्तों को पत्र लिखा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 26, 2024 12:09 PM2024-07-26T12:09:01+5:302024-07-26T12:09:44+5:30

Uttarakhand Government: उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्तों को पत्र लिखकर सूचित किया जा चुका है।

Uttarakhand Government traveling alert mandatory keep dustbin garbage bag in all vehicles letter written to transport commissioners of many states | Uttarakhand Government: उत्तराखंड जा रहे तो रहिए अलर्ट, गाड़ी में ये चीज रखना अनिवार्य, पर्यावरण और सफाई को लेकर निर्देश, परिवहन आयुक्तों को पत्र लिखा

file photo

Highlightsपर्यटकों, टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंसी और वाहन चालकों की स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी तय होगी।मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में आने वाले वाहनों की जांच की जाए।

Uttarakhand Government: उत्तराखंड सरकार ने ‘राज्य की प्राकृतिक स्वच्छता’ को बनाए रखने के लिए बृहस्पतिवार को निर्देश दिए कि प्रदेश में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों में कूड़ेदान या कूड़े के थैले अनिवार्य रूप से लगाने के नियम का सख्ती से पालन कराया जाए। प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि वाहनों के लिए ट्रिप कार्ड जारी करने से पहले यह सुनिश्चित किया जाए कि उनमें कूड़ेदान या कूड़े के थैले लगे हुए हैं या नहीं। इससे पर्यटकों, टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंसी और वाहन चालकों की स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी तय होगी।

इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन विभाग की ओर से हाल में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्तों को पत्र लिखकर सूचित किया जा चुका है। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में आने वाले वाहनों की जांच की जाए और अगर उनमें कूड़ेदान या कूड़े के थैले नहीं हैं तो उनके चालान काटे जाएं।

देहरादून में भारी बारिश के अलर्ट के बीच शुक्रवार को स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

देहरादून जिले में गरज के साथ भारी बारिश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है। देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने यहां जारी एक आदेश में कहा है कि एनडीएमए द्वारा देहरादून के लिए भारी बारिश का ‘आरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है जिसे देखते हुए शुक्रवार को कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। 
 

Web Title: Uttarakhand Government traveling alert mandatory keep dustbin garbage bag in all vehicles letter written to transport commissioners of many states

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे