यूपी को Jio मय बनाने के लिए मुकेश अंबानी इन्वेस्ट करेंगे 10 हजार करोड़

By स्वाति सिंह | Published: February 21, 2018 12:23 PM2018-02-21T12:23:51+5:302018-02-21T17:53:30+5:30

Mukesh Ambani Live Form UP : उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018' में दुनियाभर के 50 हजार से ज्यादा बिजनेसमैन शामिल हुए हैं। यहां मुकेश अंबानी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी बात है कि आप जैसा कर्मयोगी यहां के मुख्यमंत्री हैं।'

Uttar Pradesh Investor Summit 2018-Reliance-Jio-Mukesh-Ambani-Narendra-Modi | यूपी को Jio मय बनाने के लिए मुकेश अंबानी इन्वेस्ट करेंगे 10 हजार करोड़

mukesh Ambani

नई दिल्ली, 21 फरवरी:  लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018' (यूपीआईएस) में उद्योगपति मुकेश अंबानी पहुंचें हैं। इस समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। इस समारोह में सीएम योगी समेत दिग्गज नेता शामिल हुए हैं। दो दिवसीय समिट में दुनियाभर के 50 हजार से ज्यादा बिजनेसमैन शामिल हुए हैं। इस समारोह में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो के यूपी मे सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी बात है कि आप जैसा कर्मयोगी यहां के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है, और हम इस सपने को जरूर पूरा करेंगे।

LIVE: PM मोदी ने UP इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, अंबानी-अडानी प्रदेश में करेंगे बड़ा निवेश

क्या रही उद्योगपति मुकेश अंबानी घोषणाएं-

मुकेश अंबानी ने इस समारोह के दौरान घोषणाएं की।  उन्होंने कहा 'मेरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत का पहला डिजिटल क्षेत्र में विकसित करेगी। आगे उन्होंने कहा 'रिलायंस  10,000 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट करेगी।  इसमें उनके ग्लोबल सहयोगी भी उनकी मदद करेंगें।  उन्होंने कहा 'यह देश का पहला एकीकृत डिजिटल औद्योगिक क्षेत्र होगा, और इस परियोजना में निवेश के लिए रिलायंस को कई वैश्विक तकनीकी कंपनियों से प्रस्ताव मिला है।' 

उन्होंने ने कहा, 'कुछ ही हफ्तों में 20 से ज्यादा ग्लोबल कंपनियों ने हमारे साथ इन्वेस्टमेंट के लिए इच्छा जाहिर करी है। इनमें सिस्को, सीमेंस, एचपी, डेल, नोकिया और एनवीडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं।' उन्होंने बताया कि चीन को जो अपने  मैन्युफैक्चरिंग रेवोल्यूशन से मिला है। वह भारत को उससे भी ज्यादा जल्दी और तेजी से औद्योगिक क्रांति से मिल सकता है। उन्होंने कहा कि हम हर किसान, अस्पताल, कारोबारियों को डिजिटल इंडिया से जोड़ेंगे। पीएम नामामि गंगा मिशन में भी हम अपना योगदान देंगे। जियो यूपी में अगले 3 साल में 10 हजार करोड़ निवेश करेगा। उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि यूपी का हर नौजवान स्मार्ट नौजवान बने। ' जियो के यूपी मे सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी बात है कि आप जैसा कर्मयोगी यहां के मुख्यमंत्री हैं।

इस समित की साझेदारी फिनलैंड, नीदरलैंड्स, जापान, चेक गणराज्य, थाइलैंड, स्लोवाकिया और मॉरीशस की पहचान इस समिट के लिए  देशों के तौर पर की गई है। वहीं, 22 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सम्मेलन के समापन अवसर पर मौजूद रहेंगे।

Web Title: Uttar Pradesh Investor Summit 2018-Reliance-Jio-Mukesh-Ambani-Narendra-Modi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे