अमेरिका रणनीतिक भंडार से पांच करोड़ बैरल तेल जारी करेगाः बाइडन

By भाषा | Published: November 24, 2021 10:17 PM2021-11-24T22:17:29+5:302021-11-24T22:17:29+5:30

US will release 50 million barrels of oil from strategic reserves: Biden | अमेरिका रणनीतिक भंडार से पांच करोड़ बैरल तेल जारी करेगाः बाइडन

अमेरिका रणनीतिक भंडार से पांच करोड़ बैरल तेल जारी करेगाः बाइडन

वाशिंगटन, 24 नवंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रणनीतिक तेल भंडार से पांच करोड़ बैरल तेल की निकासी का ऐलान किया है। कच्चे तेल की कीमतों में कमी लाने की अंतरराष्ट्रीय पहल के तहत यह घोषणा की गयी है।

बाइडन ने मंगलवार को राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस में रणनीतिक भंडार से कच्चे तेल को जारी करने की घोषणा करते हुए कहा, "भले ही हमारे साझा प्रयास तेल की ऊंची कीमतों की समस्या को झटके में हल नहीं करेंगे लेकिन इससे फर्क पड़ेगा।"

उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर कच्चे तेल को बाजार में जारी करने से तेल की कीमतें कम होंगी। हालांकि उन्होंने यह माना कि इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है।

अमेरिका का यह कदम ब्रिटेन, चीन, भारत एवं जापान के साथ मिलकर किए जा रहे साझा प्रयासों का हिस्सा है। दुनिया के प्रमुख तेल उपभोक्ता देशों ने यह तय किया है कि कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने से ओपेक देशों के इनकार के बाद वे खुद ही अपने आपातकालीन भंडार से कच्चा तेल जारी करेंगे।

भारत ने भी एक दिन पहले 50 लाख बैरल कच्चा तेल अपने रणनीतिक भंडार से जारी करने की घोषणा की है। वहीं ब्रिटेन ने 15 लाख बैरल तेल जारी करने का ऐलान किया है। जापान एवं दक्षिण कोरिया भी ऐसा कदम उठाने की सोच रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US will release 50 million barrels of oil from strategic reserves: Biden

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे