कोविड वैक्सीन पर बौद्धिक सम्पदा अधिकार में ढ़ील देने पर गावीके सीईओ से अमेरिका की वार्ता

By भाषा | Published: April 17, 2021 06:42 PM2021-04-17T18:42:50+5:302021-04-17T18:42:50+5:30

US talks with Gavik CEO on relaxation of intellectual property rights on Kovid vaccine | कोविड वैक्सीन पर बौद्धिक सम्पदा अधिकार में ढ़ील देने पर गावीके सीईओ से अमेरिका की वार्ता

कोविड वैक्सीन पर बौद्धिक सम्पदा अधिकार में ढ़ील देने पर गावीके सीईओ से अमेरिका की वार्ता

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 17 अप्रैल अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कोरोना वायरस वैक्सीन के विनिर्माण पर व्यापार में बौद्धिक संपदा के अधिकार के संरक्षण (ट्रिप्स) संबंधी विश्व व्यापार संगठन के कुछ प्रावधानों में छूट दिए जाने पर वैक्सीन और टीकाकरण पर वैश्विक गठबंधन गावी के मुख्य अधिशासी अधिकारी सेथ बर्कले से चर्चा की है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका वैक्सीन पर ट्रिप्स के प्रावधाऩों से छूट दिए जाने की अपील कर चुके हैं। इस पर विश्व व्यापार संगठन की अगले माह होने वाली बैठक में चर्चा हो सकती है।

यूएसटीआर ताई के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक यह बात चीत शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेस से हुई। ताई ने गावी (पूर्व नाम ग्लोबल एलायंज़ फार वैक्सीन एंड इम्यूनाजेशन) के मुख्य अधिशासी अधिकारी के साथ वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने, स्वास्थ्य संबंधी वैश्विक विषयों और वक्सीन के विनिर्माण पर बौद्धिक संपादा अधिकार के व्यापार से संबंधित पहलुओं पर विश्व व्यापार संगठन के समझौते (ट्रिप्स) के कुछ प्रावधानों को माफ किए जाने के बारे में बातचीत की।

ट्रिप्स समझौता बौद्धिक संपदा के अधिकारों के संरक्षण की एक न्यूनतम मानक व्यवस्था करता है। इसके तहत सदस्य देशों को और उच्च स्तर के संरक्षण प्रावाधान करने की अनुमति है।

बयान के मुताबिक ताई ने विकसित देशों के लिए कोवैक्स और अन्य पहलों के माध्यम से कोविड-19 के टीके जुटाने और वितरित करने में गावी की भूमिका की सराहना की।

ताई ने कहा कि अमेरिका व्यापार नीति का प्रयोग कर लोगों के जीवन की रक्षा करने को वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि वह चाहती है कि अमेरिका और दुनिया भविष्य के संकटों का सामना करने के लिए और अच्छी तरह से तैयार रहे।

उन्होंने वैक्सीन को पेश करने और उन्हें विकाशील देशों तक पहुंचाने के काम में तेजी लाने के डा बर्कले के विचारों को स्वागत योग्य बताया।

दानों की इस बैठक का महत्व इस बात में भी देखा जा रहा है कि यह विश्व व्यापार संगठन की महापरिषद की पांच मई की बैठक से पहले हुई है। उस बैठक में कोविड19 वैक्सीन के विनिर्माण को ट्रिप्स के नियमों से छूट देने के भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US talks with Gavik CEO on relaxation of intellectual property rights on Kovid vaccine

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे