भागीदारों के विरोध के बाद अर्बन कंपनी ने कमीशन की सीमा घटाकर 25 प्रतिशत की

By भाषा | Published: October 14, 2021 08:38 PM2021-10-14T20:38:48+5:302021-10-14T20:38:48+5:30

Urban Company reduced the commission limit to 25 percent after opposition from the partners | भागीदारों के विरोध के बाद अर्बन कंपनी ने कमीशन की सीमा घटाकर 25 प्रतिशत की

भागीदारों के विरोध के बाद अर्बन कंपनी ने कमीशन की सीमा घटाकर 25 प्रतिशत की

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर एसी मरम्मत जैसे घर से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिये ‘ऑनलाइन’ बुकिंग सुविधा प्रदान करने वाली अर्बन कंपनी ने बृहस्पतिवार को विभिन्न श्रेणियों में अपने भागीदारों की आय में सुधार के लिए कमीशन सीमा पांच प्रतिशत घटाकर 25 प्रतिशत कर दी है।

कंपनी ने भागीदारों की कमाई और आजीविका में सुधार के लिए 12-सूत्री कार्यक्रम भी पेश किया।

यह कदम पिछले हफ्ते अर्बन कंपनी के ‘ब्यूटीशियन’ भागीदारों के विरोध के बाद उठाया गया है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि कंपनी भारी कमीशन काट रही है और उन्हें कम भुगतान कर रही है। हालांकि, अर्बन कंपनी ने एक विस्तृत चार्ट के साथ दावों का खंडन किया था जिसमें कमीशन कटौती, सेवा की लागत और भागीदारों को भुगतान दिखाया गया था।

अर्बन कंपनी अब 8.5 प्रतिशत से 25 प्रतिशत के बीच कमीशन लेगी।

कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ अभिराज सिंह भाल ने कहा कि जब कोई विरोध होता है, तो कंपनियों के लिए इस पर विचार करने का समय होता है और इन चीजों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उपायों से कंपनी की कमाई पर कुछ असर पड़ेगा लेकिन यह वृद्धि के साथ ठीक हो जाएगी।

भाल ने कहा, ‘‘अगर भागीदार खुश हैं, तो ग्राहक खुश होंगे और कमाई बढ़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Urban Company reduced the commission limit to 25 percent after opposition from the partners

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे