लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर में थे. इस दौरान उन्होने पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा में 635 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. फिर शिलान्यास समारोह में पहुंची जनता को संबोधित करते हुये सीएम योही ने बड़ा ऐलान किया. उहोने का प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ाने के लिए युवाओं को दस लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. लोन लेने वाले युवाओं को सिर्फ मूल पूंजी वापस करनी होगी, ब्याज का पैसा सरकार चुकता करेगी.
सीएम योगी के इस ऐलान से समारोह में पहुंची जनता ने नारे लगाकर उनका अभिनंदन किया. जनता के मिले समर्थन से उत्साहित सीएम योगी ने बिना ब्याज का लोन लेकर प्रदेश और क्षेत्र के युवा रोजगार कर ना सिर्फ अपने परिवार में खुशी लाएंगे बल्कि प्रदेश सरकार के राजस्व को भी उनके रोजगार का लाभ मिलेगा. क्षेत्र विकास होगा. स्थानीय युवा उद्यमी बन पाएंगे.
उन्होंने यह भी बताया कि युवाओं को दो च्र्क्नओन में ब्याज मुक्त लोन देने की व्यवस्था की गई है. पहले चरण में पांच लाख और दूसरे चरण में 10 तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. यह दावा करते हुए उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आज बालापार, टिकरिया और आसपास क्षेत्र के लोगों के लिए रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण और बालापार, टिकरिया से लेकर गांगी तक फोरलेन सड़क का शिलान्यास किया गया है.
इन योजनाओं से इस क्षेत्र के लोगों का जीवन बहुत आसान हो जाएगा. फोरलेन निर्माण के दौरान किसी का मकान ना टूटे, भले ही फोरलेन का नक्शा बदलने पड़े. यह निर्देश सीएम योगी ने वहां दिए. यह भी कहा कि फोरलेन निर्माण के लिए जिन ग्रामीणों की जमीन ली जाये, उन्हे सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाए. सीएम योगी ने ग्रामीणों से भी यह कहा कि वे जमीन के मुआवजे के पैसे से दूरदराज के क्षेत्र में खेत खरीदें और कुछ नया काम भी शुरू करें.
सीएम योगी ने गोरखपुर की तरक्की का किया जिक्र
प्रदेश में हो रही तरक्की का जिक्र भी सीएन में वहां किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में जब प्रदेश में उनकी सरकार बनी थी तब उत्तर देश में सातवें नंबर की अर्थव्यवस्था था. सात सालों में यूपी दूसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था है और आने वाले चार सालों में यह देश की नम्बर एक अर्थव्यवस्था होगा. आज प्रदेश में विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. गोरखपुर का विकास इसका प्रमाण है.
आज गोरखपुर में बंद पड़ा खाद कारखाना फिर से चल रहा है. एम्स बन गया है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज बेहतरीन सुविधाओं का केंद्र बन गया है. गोरखपुर का रामगढ़ताल पर्यटन और रोजगार का नया केंद्र बन गया है. गोरखपुर में चारों तरफ सड़कों का संजाल बिछ चुका है. मेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग की पढ़ाई के लिए अब कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है.आयुष विश्वविद्यालय भी बनकर लगभग तैयार है. पिपराइच में चीनी मिल चल रही है.