University Grants Commission: यूजीसी की नई वेबसाइट शुरू, छात्र, शिक्षक, कॉलेज, विश्वविद्यालय संबंधी विस्तृत जानकारी आसानी से देखी जा सकेगी, जानें फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 16, 2023 01:43 PM2023-05-16T13:43:08+5:302023-05-16T13:44:03+5:30

University Grants Commission: यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने कहा कि यूजीसी की वेबसाइट को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जरूरत के अनुरूप नये सिरे से डिजाइन किया गया है।

University Grants Commission UGC new website launched detailed information related students, teachers, colleges, universities can be easily seen know benefits | University Grants Commission: यूजीसी की नई वेबसाइट शुरू, छात्र, शिक्षक, कॉलेज, विश्वविद्यालय संबंधी विस्तृत जानकारी आसानी से देखी जा सकेगी, जानें फायदा

विभिन्न कोर्स, डिजिटल लर्निंग आउटकम और परिणाम से संबंधित जानकारियां भी मिलेंगी।

Highlightsछात्रों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों सहित अन्य खंडों के तहत सभी प्रकार की जानकारियां आसानी से देखी जा सकेंगी। योजनाओं को छात्र और अभिभावक आसानी से समझ सकेंगे।विभिन्न कोर्स, डिजिटल लर्निंग आउटकम और परिणाम से संबंधित जानकारियां भी मिलेंगी।

नई दिल्लीः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने मंगलवार को नये सिरे से डिजाइन अपनी वेबसाइट शुरू की जिस पर छात्र, शिक्षक, कॉलेज, विश्वविद्यालय आदि संबंधी विस्तृत जानकारी आसानी से देखी जा सकेगी। इस अवसर पर यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने कहा कि यूजीसी की वेबसाइट को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जरूरत के अनुरूप नये सिरे से डिजाइन किया गया है।

इसमें छात्रों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों सहित अन्य खंडों के तहत सभी प्रकार की जानकारियां आसानी से देखी जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि इसमें डिजिटल माध्यम से उच्च शिक्षा से जुड़ी जानकारियां और योजनाओं को छात्र और अभिभावक आसानी से समझ सकेंगे।

कुमार ने बताया कि नयी वेबसाइट को विश्वविद्यालयों, कालेजों, प्रोफेसर और छात्रों की सुविधा के हिसाब से तैयार किया गया है ताकि वे सभी अपनी जरूरत के आधार पर जानकारियां प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न कोर्स, डिजिटल लर्निंग आउटकम और परिणाम से संबंधित जानकारियां भी मिलेंगी।

यूजीसी के अध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालय और कॉलेजों में बदलाव ,कौशल विकास, इंटर्नशिप, स्टार्टअप, स्कॉलरशिप, विनियमन, दिशानिर्देश, प्लेसमेंट, विदेशी विश्वविद्यालय आदि की अलग-अलग जानकारियां भी मिल सकेंगी।

उन्होंने बताया कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू हुए इस वर्ष जुलाई में तीन वर्ष हो जायेंगे और इसीलिए आयोग की वेबसाइट को नये सिरे से डिजाइन किया गया है ताकि इसे अधिक सूचनात्मक और विविधतापूर्ण बनाया जा सके। 

Web Title: University Grants Commission UGC new website launched detailed information related students, teachers, colleges, universities can be easily seen know benefits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे