केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात संयंत्र की चूना पत्थर खदानों का दौरा किया

By भाषा | Updated: October 20, 2021 21:43 IST2021-10-20T21:43:27+5:302021-10-20T21:43:27+5:30

Union Minister visits Limestone Mines of Bhilai Steel Plant in Chhattisgarh | केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात संयंत्र की चूना पत्थर खदानों का दौरा किया

केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात संयंत्र की चूना पत्थर खदानों का दौरा किया

दुर्ग, 20 अक्टूबर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी क्षेत्र में भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) की चूना पत्थर खदानों का दौरा किया और उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संयंत्र द्वारा जारी बयान में कहा गया कि दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) और इसकी प्रमुख इकाई बीएसपी द्वारा नंदिनी खानों को विकसित करने के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों और पहलों से अवगत कराया गया।

उन्होंने इस दौरान खनन जारी रखने और वहां उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिकारियों को इससे संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिए।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र में एक काले पत्थर की खदान से प्राप्त चूना पत्थर से लदे एक डंपर ट्रक को भी औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाई, जो दो दशकों से अप्रयुक्त पड़ा हुआ था।

उल्लेखनीय है कि नंदिनी खदान में एक काले पत्थर की खदान लगभग 20 वर्षों से जलमग्न और अप्रयुक्त पड़ी थी जबकि कुछ शेष क्षेत्रों में खनन चल रहा था। सेल-बीएसपी प्रबंधन ने हाल ही में जलमग्न खदान से खनन को पुनर्जीवित करने की शुरुआत की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Minister visits Limestone Mines of Bhilai Steel Plant in Chhattisgarh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे