ब्रिटेन में कॉरपोरेट कर की दर 19 प्रतिशत से बढ़ाकर 2023 में 25 प्रतिशत की जाएगी: सुनक

By भाषा | Published: March 3, 2021 11:25 PM2021-03-03T23:25:32+5:302021-03-03T23:25:32+5:30

UK corporate tax rate to be increased from 19 percent to 25 percent in 2023: Sunak | ब्रिटेन में कॉरपोरेट कर की दर 19 प्रतिशत से बढ़ाकर 2023 में 25 प्रतिशत की जाएगी: सुनक

ब्रिटेन में कॉरपोरेट कर की दर 19 प्रतिशत से बढ़ाकर 2023 में 25 प्रतिशत की जाएगी: सुनक

लंदन, तीन मार्च ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को आम बजट पेश किया जिसमें देश में लोगों की नौकरियां और आजीविका बचाने के लिए ‘हर जरूरी उपाय’ करने का वादा किया गया है।

पिछले साल कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद प्रस्तुत किए गए अपने पहले बजट में भारतीय मूल के सुनक ने कंपनियों को कोविड-19 संकट से उबरने में मदद का भी वादा किया है।

उन्होंने संसद के निचले सदन हाउस आफ कॉमन्स में कहा कि आज की स्थिति में आयकर या मूल्य वर्धित कर (वैट) की दरें बढ़ाना ठीक नहीं होगा। पर उन्होंने घोषणा की कि ऊंचा लाभ कमाने वाली कंपनियों पर आयकर की दर 2023 में बढ़ाकर 25 प्रतिशत की जाएगी। यह दर इस समय 19 प्रतिशत है।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘यह बजट ब्रिटेन के लोगों की नौकरी और आजीविका की रक्षा की वर्तमान जरूरतें पूरी करने वाला बजट है।’

बजट में महामारी के संकट के कारण कंपनियों द्वारा मजबूरी में छुट्टी पर भेजे गए लोगों के वेतन के लिए सरकारी सहयोग की योजना जारी रखने की घोषणा की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK corporate tax rate to be increased from 19 percent to 25 percent in 2023: Sunak

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे