उबर, लेंसकार्ट ने वाहन चालकों के आंखों की नि:शुल्क जांच के लिये सड़क परिवहन मंत्रालय से की साझेदारी

By भाषा | Published: January 18, 2021 11:50 PM2021-01-18T23:50:27+5:302021-01-18T23:50:27+5:30

Uber, Lenskart partnered with Ministry of Road Transport to conduct free eyes examination of drivers | उबर, लेंसकार्ट ने वाहन चालकों के आंखों की नि:शुल्क जांच के लिये सड़क परिवहन मंत्रालय से की साझेदारी

उबर, लेंसकार्ट ने वाहन चालकों के आंखों की नि:शुल्क जांच के लिये सड़क परिवहन मंत्रालय से की साझेदारी

नयी दिल्ली, 18 जनवरी कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर और चश्मे बनाने वाली कंपनी लेंसकार्ट ने वाहन चालकों को आंखों की नि:शुल्क जांच की सुविधा देने के लिये सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ साझेदारी की है। दोनों कंपनियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

एक बयान में कहा गया, ‘‘उबर और लेंसकार्ट नि:शुल्क नेत्र परीक्षण और चश्मों की करीब एक करोड़ रुपये की लागत का मिलकर वहन कर रही हैं। यह दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में किया जा रहा है, ताकि दृष्टिदोष के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।’’

बयान में कहा गया कि उबर ने वाहन चालकों के लिये एक शैक्षिक वीडियो भी जारी किया है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस मुहिम की शुरुआत करते हुए उबर के शीर्ष 10 रेटिंग प्राप्त वाहन चालकों को चश्मे प्रदान किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uber, Lenskart partnered with Ministry of Road Transport to conduct free eyes examination of drivers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे