ट्रूकॉलर ने भारत में एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए नयी सुविधाएं पेश की

By भाषा | Published: November 25, 2021 07:51 PM2021-11-25T19:51:52+5:302021-11-25T19:51:52+5:30

Truecaller introduces new features for Android users in India | ट्रूकॉलर ने भारत में एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए नयी सुविधाएं पेश की

ट्रूकॉलर ने भारत में एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए नयी सुविधाएं पेश की

नयी दिल्ली, 25 नवंबर फोन कॉल करने वाले की पहचान करने वाले ऐप ट्रूकॉलर ने कहा कि वह आने वाले हफ्तों में भारत में एंड्रॉयड फोन उपयोगकर्ताओं के लिए वीडियो कॉलर आईडी, कॉल रिकॉर्डिंग और 'घोस्ट कॉल' तथा 'अनाउंस कॉल' जैसी प्रीमियम सुविधाओं सहित नयी सुविधाएं शुरू करेगा।

‘घोस्ट कॉल’ का मतलब उस सुविधा से है जिसमें उपयोगकर्ता अपने लिए कोई भी नाम, नंबर या तस्वीर डाल सकता है और वह जब किसी को कॉल करेगा तो दूसरे व्यक्ति के फोन में वहीं चीजें दिखेंगी। वहीं ‘अनाउंस कॉल’ का मतबल फोन में कॉल करने वाले व्यक्ति के नाम की घोषणा करने से है।

स्टॉकहोम (स्वीडन) की इस कंपनी के लगभग 30 करोड़ मासिक उपयोगकर्ता हैं और अकेले भारत में इसके 22 करोड़ उपयोगकर्ता हैं जो उसके कुल उपयोगकर्ताओं का तीन-चौथाई हिस्सा है।

ट्रूकॉलर इंडिया के मुख्य उत्पाद अधिकारी और प्रबंध निदेशक ऋषित झुनझुनवाला ने कहा, “ट्रूकॉलर 22 करोड़ से अधिक भारतीयों के लिए उनकी पेशेवर और व्यक्तिगत जरूरतों के लिए संचार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। लोगों ने हम पर जो विश्वास दिखाया है, उससे हम काफी खुश हैं, लेकिन साथ ही संचार को बदलने का लक्ष्य भी हमें प्रेरित करता है।"

उन्होंने कहा कि ये नयी सुविधाएं लोगों को एक सुरक्षित, मजेदार और संतोषजनक अनुभव प्रदान करते हुए अपने संचार उपकरण पर ज्यादा नियंत्रण करने में मदद करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truecaller introduces new features for Android users in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे