Lockdown Impact: डाबर इंडिया कंपनी के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 24 प्रतिशत घटा

By भाषा | Published: May 28, 2020 04:43 AM2020-05-28T04:43:30+5:302020-05-28T04:43:30+5:30

कंपनी के अनुसार, ‘‘अगर कोविड-19 न हुआ होता तो तिमाही राजस्व में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि और शुद्ध मुनाफे में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने के मार्ग पर अग्रसर थी।’’

Troubled by parents, son's father murdered, police arrested | Lockdown Impact: डाबर इंडिया कंपनी के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 24 प्रतिशत घटा

डाबर कंपनी लोगो

Highlightsवित्तवर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में डाबर इंडिया का कुल खर्च 1,580.49 करोड़ रुपये रहा।वित्तवर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,447.92 करोड़ रुपये पर इससे पिछले साल के स्तर पर लगभग अपरिवर्तित था।

नयी दिल्ली: डाबर इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 24.19 प्रतिशत घटकर 281.60 करोड़ रुपये रह गया।    डाबर इंडिया ने एक नियामक सूचना में कहा कि कंपनी ने साल भर पहले 371.49 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 12.34 प्रतिशत घटकर 1,865.36 करोड़ रुपये रह गयी, जो इससे पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 2,128.19 करोड़ रुपये थी।

डाबर इंडिया के सीईओ मोहित मल्होत्रा ​​ने कहा, ‘‘चौथी तिमाही में शुरुआत अवसरों का सफलतापूर्वक दोहन करते हुए सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत हुई। हालांकि, मार्च में कोविड-19 का प्रकोप हुआ, इसके बाद देशव्यापी लॉकडाऊन हुआ, जिससे हमारे व्यापार में गंभीर रुकावट आई और मार्च 2020 के दूसरे पखवाड़े में लगभग ठहरराव की स्थिति कायम हो गयी।’’

कंपनी के अनुसार, ‘‘अगर कोविड-19 न हुआ होता तो तिमाही राजस्व में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि और शुद्ध मुनाफे में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने के मार्ग पर अग्रसर थी।’’ वित्तवर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में डाबर इंडिया का कुल खर्च 1,580.49 करोड़ रुपये रहा, जो पहले के 1,729.59 करोड़ रुपये के खर्च से 8.62 प्रतिशत कम है।

वित्तवर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,447.92 करोड़ रुपये पर इससे पिछले साल के स्तर पर लगभग अपरिवर्तित था। इससे पिछले साल मुनाफा 1,446.25 करोड़ रुपये था। डाबर इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष अमित बर्मन ने कहा, ‘‘हमारी लाभांश भुगतान नीति को जारी रखते हुए, बोर्ड ने प्रति शेयर 1.60 रुपये के लाभांश का प्रस्ताव रखा है, जो 282.74 करोड़ रुपये बनता है।’’  

Web Title: Troubled by parents, son's father murdered, police arrested

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे