फ्रांसीसी ऊर्जा कम्पनी ‘टोटल’ अडाणी गैस की 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी, करेगी 5600 करोड़ का निवेश

By भाषा | Published: October 14, 2019 10:27 AM2019-10-14T10:27:40+5:302019-10-14T10:27:40+5:30

टोटल कंपनी अडाणी गैस में 5662 करोड़ रुपये निवेश करेगी। दोनों मिलकर भारत में 1500 फ्यूल स्टेशन खोलने की तैयारी में है.

Total buys 37.4% stake in Adani Gas for ₹5,662 crore | फ्रांसीसी ऊर्जा कम्पनी ‘टोटल’ अडाणी गैस की 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी, करेगी 5600 करोड़ का निवेश

टोटल फ्रांस की कंपनी है.

Highlightsअगले 10 साल में अडाणी गैस की 1500 सीएनजी पंप खोलने की योजना है.अडाणी गैस में फिलहाल अडाणी परिवार की 74 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है.

फ्रांस की ऊर्जा कम्पनी ‘टोटल’ ने गौतम अडाणी के नेतृत्व वाली ‘अडाणी गैस’ की 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की सोमवार को घोषणा की। गैस विपणन एवं वितरण कम्पनी ने हालांकि सौदे के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। दोनों कम्पनियों के प्राकृतिक गैस के आयात और खुदरा बिक्री के लिए 50:50 के संयुक्त उद्यम की घोषणा करने के करीब एक वर्ष बाद यह ऐलान किया गया है। 

Web Title: Total buys 37.4% stake in Adani Gas for ₹5,662 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे