तोमर ने सहकारी समितियों से किसनों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने को कहा

By भाषा | Published: November 24, 2020 11:32 PM2020-11-24T23:32:54+5:302020-11-24T23:32:54+5:30

Tomar asked co-operatives to help make the farmers self-sufficient | तोमर ने सहकारी समितियों से किसनों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने को कहा

तोमर ने सहकारी समितियों से किसनों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने को कहा

नयी दिल्ली, 24 नवंबर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को सहकारी समितियों को किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने का आह्वान किया।

मंत्री ने सहकार प्रज्ञा का अनावरण करते हुए यह बात कही।

आधिकारिक बयान के अनुसार राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के सहकार प्रज्ञा के 45 नये प्रशिक्षण मोड्यूल्स लक्ष्मणराव इनामदार राष्ट्रीय सहकारिता अनुसंधान एवं विकास अकादमी (लिनाक) के साथ देश के ग्रामीण क्षेत्रों की प्राथमिक सहकारी समितियों में प्रशिक्षण उपलब्ध कराएंगे।

इस अवसर पर मंत्री ने आह्वान किया कि गांव-गरीब-किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में सहकारिता का क्षेत्र सेतु की भूमिका निभाएं।

उन्होंने कहा कि देश में करीब 29 करोड़ सदस्यों के साथ 8.50 लाख सकारी समितियों का बड़ा नेटवर्क है। देश में करीब 94 प्रतिशत किसान किसी न किसी सहकारी समिति के सदस्य जरूर हैं।

तोमर ने कहा कि देश में 2.53 लाख से अधिक ग्राम पंचायतें है, जिनके माध्यम से भारत सरकार ने गांवों में शौचालय, बिजली-पानी, रसोई गैस जैसी मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tomar asked co-operatives to help make the farmers self-sufficient

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे