त्योहारों के बीच सर्राफा बाजार में जबरदस्त उछाल, यहां जानें सोना-चांदी की कीमत

By भाषा | Published: October 14, 2019 06:50 PM2019-10-14T18:50:54+5:302019-10-14T18:50:54+5:30

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,490 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहीं चांदी 17.57 डॉलर प्रति औंस पर थी। 

todays gold price, silver price: Gold gained Rs 145, silver 240 rupees | त्योहारों के बीच सर्राफा बाजार में जबरदस्त उछाल, यहां जानें सोना-चांदी की कीमत

आभूषण की दुकानों पर ग्राहकी बढ़ने से संकेत मिलता है कि अब त्योहारी मांग जोर पकड़ रही है।

Highlightsसोमवार को सोना 145 रुपये की बढ़त के साथ 38,885 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।चांदी भी 240 रुपये के लाभ के साथ 46,510 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

रुपये में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 145 रुपये की बढ़त के साथ 38,885 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 38,740 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

इसी तरह चांदी भी 240 रुपये के लाभ के साथ 46,510 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। शनिवार को चांदी 46,270 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये में कमजोरी के रुख की वजह दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव 145 रुपये बढ़कर 38,885 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

आभूषण की दुकानों पर ग्राहकी बढ़ने से संकेत मिलता है कि अब त्योहारी मांग जोर पकड़ रही है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,490 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहीं चांदी 17.57 डॉलर प्रति औंस पर थी। 

Web Title: todays gold price, silver price: Gold gained Rs 145, silver 240 rupees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे