भारत के इस राज्य में आज से पेट्रोल और डीजल 2.50 रुपये मिलेंगे सस्ता

By भाषा | Published: November 21, 2018 05:36 AM2018-11-21T05:36:53+5:302018-11-21T09:25:17+5:30

मंत्रिमंडल ने झारखंड मूल्यवर्धित कर अधिनियम, 2005 के साथ संलग्न अनुसूची 2:ईः में संशोधन करते हुए डीजल एवं पेट्रोल पर देय कर (वैट) की राशि में 2.50 रुपये प्रति लीटर कमी को स्वीकृति दी।

this state of India, petrol and diesel will get 2.5 rupees cheaper from today | भारत के इस राज्य में आज से पेट्रोल और डीजल 2.50 रुपये मिलेंगे सस्ता

भारत के इस राज्य में आज से पेट्रोल और डीजल 2.50 रुपये मिलेंगे सस्ता

झारखंड मंत्रिमंडल ने राज्य में पेट्रोल एवं डीजल पर ढाई रुपये वैट घटाने के सरकार के फैसले को मंगलवार को अपनी स्वीकृति दे दी।

मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया।

मंत्रिमंडल ने झारखंड मूल्यवर्धित कर अधिनियम, 2005 के साथ संलग्न अनुसूची 2:ईः में संशोधन करते हुए डीजल एवं पेट्रोल पर देय कर (वैट) की राशि में 2.50 रुपये प्रति लीटर कमी को स्वीकृति दी।

केन्द्र सरकार ने इस वर्ष चार अक्टूबर को पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में तेजी से हो रही वृद्धि को रोकने के लिए पट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये की कमी की थी और राज्य सरकारों से भी अपने यहां लगने वाले वैट में जनता को ढाई रुपये की रियायत देने की अपील की थी।

इस आधार पर देश भर के कई राजग शासित राज्यों ने अपने यहां वैट में ढाई रुपये की छूट घोषित की थी। इन राज्यों में झारखंड भी शामिल था।
 

Web Title: this state of India, petrol and diesel will get 2.5 rupees cheaper from today

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे