कनार्टक के बजट में कोई नया कर नहीं, महिलाओं के लिये कई योजनाएं

By भाषा | Published: March 8, 2021 06:32 PM2021-03-08T18:32:17+5:302021-03-08T18:32:17+5:30

There is no new tax in the budget of Karnataka, many schemes for women | कनार्टक के बजट में कोई नया कर नहीं, महिलाओं के लिये कई योजनाएं

कनार्टक के बजट में कोई नया कर नहीं, महिलाओं के लिये कई योजनाएं

बेंगलुरु, आठ मार्च कर्नाटक सरकार के सोमवार को पेश 2021-22 के बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। साथ ही बजट में महिला उद्यमियों को प्रोतसाहन देने के लिये अनेक योजनाओं की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने राज्य विधानसभा में 2021- 22 का बजट पेश करते हुये कहा, ‘‘वर्ष 2020- 21 में कोविड- 19 महामारी के चलते आम जनता कई तरह के कष्ट झेलने पड़े हैं। इसलिये मैं आम जनता पर किसी भी तरह के नये कर बोझ नहीं डालना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर कर्नाटक बिक्री कर (केएसटी) लगाता है जो कि पहले ही दक्षिण के दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी कम है। इसके बावजूद बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है और बजट इस तरह तैयार किया गया है कि आम आदमी पर कोई अतिरिक्त कर बोझ नहीं बढ़े। इसके साथ ही महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिये बजट में कई घोषणायें की गई हैं।

येदियुरप्पा मुख्यमंत्री के साथ साथ राज्य के वित्त मंत्री का भी कामकाज संभाले हुये हैं। वह अब तक राज्य विधानसभा में कुल आठ बजट पेश कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्य का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) शुरुआती अनुमान के मुताबिक स्थिर मूल्य पर 2.6 प्रतिशत घटा है। इस दौरान राज्य के कृषि क्षेत्र में जहां 6.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई वहीं उद्योग और सेवा क्षेत्र में गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2020- 21 में उद्योग क्षेत्र में 5.1 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 3.1 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is no new tax in the budget of Karnataka, many schemes for women

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे