शेयर बाजार नई ऊंचाई पर, सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़कर 41,000 अंक से ऊपर रिकार्ड स्तर पर हुआ बंद

By भाषा | Published: November 27, 2019 07:21 PM2019-11-27T19:21:50+5:302019-11-27T19:21:50+5:30

रिजर्व बैंक अगले सप्ताह मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगा। सेंसेक्स के शेयरों में येस बैंक सर्वाधिक लाभ में रहा। इसमें 7.65 प्रतिशत की तेजी रही। उसके बाद एसबीआई (2.43 प्रतिशत) का स्थान रहा। एसबीआई कार्ड के आईपीओ के लिये दस्तावेज सेबी के पास जमा करने के बाद बैंक का शेयर मजबूत हुआ। कोटक बैंक एक प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 0.64 प्रतिशत मजबूत हुए।

The stock market closed at a new high, the Sensex rose nearly 200 points to a record level above 41,000 | शेयर बाजार नई ऊंचाई पर, सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़कर 41,000 अंक से ऊपर रिकार्ड स्तर पर हुआ बंद

एचडीएफसी 1.41 प्रतिशत जबकि एचडीएफसी बैंक 0.29 प्रतिशत मजबूत हुए।

Highlightsशेयरों में विदेशी निवेशकों की लिवाली से शेयर बाजार बुधवार को नई रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए। वैश्विक बाजारों की सकारात्मक प्रवृत्ति से बाजार को मजबूती मिली।

बैंक, तेल एवं गैस और वाहन कंपनियों के शेयरों में विदेशी निवेशकों की लिवाली से शेयर बाजार बुधवार को नई रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए। वैश्विक बाजारों की सकारात्मक प्रवृत्ति से बाजार को मजबूती मिली। निवेशक अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद कर रहे हैं।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 199.31 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,020.61 अंक के अब तक सबसे ऊंचे रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 24 लाभ में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63 अंक यानी 0.52 प्रतिशत सुधरकर 12,100.70 के नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ।

विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुख के बीच सतत विदेशी पूंजी प्रवाह से बाजार धारणा को बल मिला। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 4,677.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से बैंक शेयरों में तेजी आयी।

रिजर्व बैंक अगले सप्ताह मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगा। सेंसेक्स के शेयरों में येस बैंक सर्वाधिक लाभ में रहा। इसमें 7.65 प्रतिशत की तेजी रही। उसके बाद एसबीआई (2.43 प्रतिशत) का स्थान रहा। एसबीआई कार्ड के आईपीओ के लिये दस्तावेज सेबी के पास जमा करने के बाद बैंक का शेयर मजबूत हुआ। कोटक बैंक एक प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 0.64 प्रतिशत मजबूत हुए।

इसके अलावा एचडीएफसी 1.41 प्रतिशत जबकि एचडीएफसी बैंक 0.29 प्रतिशत मजबूत हुए। लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में मारुति 2.38 प्रतिशत, सन फार्मा 1.87 प्रतिशत, एचयूएल 1.78 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.72 प्रतिशत मजबूत हुए। टाटा मोटर्स, बजाज आटो और हीरो मोटो कार्प एक प्रतिशत से अधिक मजबूत हुए। इन्फोसिस, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और वेदांता लि. में भी तेजी रही।

वहीं दूसरी तरफ एल एंड टी को सर्वाधिक नुकसान हुआ। कंपनी का शेयर 2.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक भी नुकसान में रहे। निवेशकों में उम्मीद है कि अमेरिका और चीन जल्दी ही व्यापार विवाद को लेकर समझौता कर सकते हैं। इससे वैश्विक बाजारों में धारणा को बल मिला।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बातचीत अंतिम चरण में है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘सरकार के नई कबाड़ नीति पर विचार करने की खबर और अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के व्यापार सौदे की उम्मीद से बाजार में तेजी रही। वहीं आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से ब्याज दर से संबद्ध शेयरों में तेजी रही।’’

कारोबारियों के अनुसार नवंबर महीने के वायदा एवं विकल्प खंड में बृहस्पतिवार को सौदों के समाप्त होने से पहले की लिवाली से भी तेजी को बल मिला। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग (चीन), तोक्यो (जापान) और सियोल (दक्षिण कोरिया) लाभ में रहे जबकि शंघाई (चीन) में गिरावट रही। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में सकारात्मक रुख रहा। 

Web Title: The stock market closed at a new high, the Sensex rose nearly 200 points to a record level above 41,000

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे