मुंबई आठ अप्रैल देश में कोविड-19 महामारी के तेजी से फैलने की वजह से आर्थिक सुधार के प्रभावित होने की आशंकाओं के बीच विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर 74.58 (अनंतिम) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, डॉलर के मुकाबले रुपया 74.38 पर खुला और कारोबार के दौरान 74.19 से 74.93 रुपये के बीच रहा। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने पिछले बंद भाव 74.47 रुपये के मुकाबले 11 पैसे की हानि दर्शाता 74.58 प्रति डालर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया, 20 माह के दौरान दिन के कारोबार में 105 पैसे की सर्वाधिक गिरावट के साथ बंद हुआ था।
इस बीच, विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला, डॉलर सूचकांक, 0.06 प्रतिशत घटकर 92.39 रह गया।
वैश्विक मानक माने जाने वाले, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 62.84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा था।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 84.45 अंकों की तेजी के साथ 49,746.21 अंक हो गया।
स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जहां उन्होंने बुधवार को 227.42 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: The rupee lost for the fourth consecutive session, falling 11 paise to close at 74.58 against the dollar.