छह सत्रों से जारी गिरावट थमी, रुपया 12 पैसे चढ़कर 74.93 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

By भाषा | Published: April 15, 2021 08:26 PM2021-04-15T20:26:11+5:302021-04-15T20:26:11+5:30

The rupee continued for six sessions, the rupee rose 12 paise to reach 74.93 per dollar. | छह सत्रों से जारी गिरावट थमी, रुपया 12 पैसे चढ़कर 74.93 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

छह सत्रों से जारी गिरावट थमी, रुपया 12 पैसे चढ़कर 74.93 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई 15 अप्रैल घरेलू शेयर बाजार में तेजी तथा कच्चे तेल की घटती कीमतों के बीच रुपये में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट रुक गई तथा विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया शुरुआती गिरावट से उबरता हुआ, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 74.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप और अमेरिकी डॉलर के चार सप्ताह के निम्न स्तर पर पहुंचने से रुपये को समर्थन प्राप्त हुआ।

अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, डॉलर के मुकाबले रुपया 75.19 पर कमजोर खुला लेकिन बाद में रुपये में सुधार आया और कारोबार के अंत में यह अपने 75.05 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की मजबूती दर्शाता 74.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान रुपये ने 74.92 के दिन के उच्च स्तर और 75.33 के निम्न स्तर को छुआ।

विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार छुट्टियों के कारण मंगलवार और बुधवार को बंद था। 31 मार्च के बाद रुपये में यह पहली तेजी आई है।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले और लॉकडाऊन की आशंकाओं जैसी चिंताओं के कारण सोमवार तक के छह कारोबारी सत्रों में रुपये में लगभग 2.6 प्रतिशत अथवा 193 पैसे की गिरावट आई है।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक बृहस्पतिवार को 259.62 अंक की तेजी के साथ 48,803.68 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक मानक माने जाने वाला, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.36 प्रतिशत की हानि के साथ 66.34 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा था।

इस बीच, विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला, डॉलर सूचकांक, 0.02 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 91.69 हो गया।

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे जहां उन्होंने मंगलवार को बाजार से 730.81 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee continued for six sessions, the rupee rose 12 paise to reach 74.93 per dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे