नवंबर में चीन की विनिर्माण गतिविधियों की रफ्तार और सुधरी

By भाषा | Published: November 30, 2020 10:48 AM2020-11-30T10:48:02+5:302020-11-30T10:48:02+5:30

The pace of China's manufacturing activities improved in November | नवंबर में चीन की विनिर्माण गतिविधियों की रफ्तार और सुधरी

नवंबर में चीन की विनिर्माण गतिविधियों की रफ्तार और सुधरी

बीजिंग, 30 नवंबर (एपी) चीन की विनिर्माण गतिविधियों की रफ्तार नवंबर में और तेज हुई है। इससे पता चलता है कि चीन कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से तेजी से उबर रहा है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका और यूरोप में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिससें वहां कारोबारी गतिविधियों पर नए सिरे से अंकुश लगाए जा रहे हैं।

सरकारी सांख्यिकी एजेंसी तथा एक उद्योग समूह द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन में मासिक खरीद प्रबंधक सूचकांक नवंबर में बढ़कर 52.1 पर पहुंच गया है। 50 से ऊपर का आंकड़ा गतिविधियों में विस्तार को दर्शाता है। अक्टूबर में यह सूचकांक 51.4 पर था।

चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने मार्च में घोषणा की थी कि अब महामारी पर नियंत्रण पा लिया गया है। इसके बाद से चीन में कारोबारी गतिविधियां लगातार सामान्य हो रही हैं।

चीन में कारखाने, स्टोर और कार्यालय खुल चुके हैं। हालांकि, दूसरे देशों से लोगों के आने पर अंकुश कायम हैं। चीन में खुदरा खर्च, वाहन बिक्री, कारखाना उत्पादन और अन्य गतिविधियां महामारी से पूर्व के स्तर पर पहुंच गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The pace of China's manufacturing activities improved in November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे