तीन अक्टूबर को आएगी भारत-22 ईटीएफ की चौथी खेप, आठ हजार करोड़ रुपये जुटाये जाने का अनुमान

By भाषा | Published: September 28, 2019 01:32 PM2019-09-28T13:32:54+5:302019-09-28T13:32:54+5:30

सरकार अब तक भारत-22 ईटीएफ से करीब 35,900 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। नवंबर में 2017 में 14,500 करोड़ रुपये, जून 2018 में 8,400 करोड़ रुपये और फरवरी 2019 में 13 हजार करोड़ रुपये जुटाये गये थे।

The fourth batch of india 22 etf will arrive on october 3 estimated to raise eight thousand crore rupees | तीन अक्टूबर को आएगी भारत-22 ईटीएफ की चौथी खेप, आठ हजार करोड़ रुपये जुटाये जाने का अनुमान

तीन अक्टूबर को आएगी भारत-22 ईटीएफ की चौथी खेप, आठ हजार करोड़ रुपये जुटाये जाने का अनुमान

Highlightsनिवेशकों को इश्यू की कीमत पर तीन प्रतिशत का छूट मिलेगी।इस पेशकश का मूल इश्यू आकार दो हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान है

सरकार तीन अक्टूबर को भारत-22 ईटीएफ की चौथी खेप पेश करेगी। इससे निवेशकों से आठ हजार करोड़ रुपये तक जुटाये जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एंकर निवेशकों के लिये तीन अक्टूबर को खुलेगा। अन्य संस्थागत एवं खुदरा निवेशकों के लिये यह चार अक्टूबर को खुलेगा।

निवेशकों को इश्यू की कीमत पर तीन प्रतिशत का छूट मिलेगी। मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘‘इस पेशकश का मूल इश्यू आकार दो हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान है जिसके साथ अतिरिक्त छह हजार करोड़ रुपये बढ़ाने का विकल्प होगा।’’

सरकार अब तक भारत-22 ईटीएफ से करीब 35,900 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। नवंबर में 2017 में 14,500 करोड़ रुपये, जून 2018 में 8,400 करोड़ रुपये और फरवरी 2019 में 13 हजार करोड़ रुपये जुटाये गये थे।

Web Title: The fourth batch of india 22 etf will arrive on october 3 estimated to raise eight thousand crore rupees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे