'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के डायरेक्टर टैक्स चोरी में गिरफ्तार, 34 करोड़ की GST धांधली का आरोप

By कोमल बड़ोदेकर | Published: August 3, 2018 11:14 AM2018-08-03T11:14:28+5:302018-08-03T11:28:52+5:30

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे को जीएसटी इंटेलिजेंस के डायरेक्टोरेट जनरल ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। विजय रत्नाकर पर जीएसटी से जुड़े हुए मामलों में करीब 34 करोड़ रुपए की धांधली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

‘The Accidental Prime Minister’ director Vijay Ratnakar Gutte held for GST fraud of at least Rs 34 crore | 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के डायरेक्टर टैक्स चोरी में गिरफ्तार, 34 करोड़ की GST धांधली का आरोप

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के डायरेक्टर टैक्स चोरी में गिरफ्तार, 34 करोड़ की GST धांधली का आरोप

मुंबई, 3 अगस्त। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे को जीएसटी इंटेलिजेंस के डायरेक्टोरेट जनरल ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। विजय रत्नाकर पर जीएसटी से जुड़े हुए मामलों में करीब 34 करोड़ रुपए की धांधली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, विजय रत्नाकर गुट्टे की फर्म, वीआरजी डिजिटल कॉर्प प्रइवेट लिमिटेड पर फेक इनवॉइस के जरिए करीब 34 करोड़ रुपए का जीएसटी संबंधी फ्रॉड करने का आरोप है।  विजय पर सीजीएसटी एक्ट की धारा 132 (1)(सी) के तहत मामला दर्ज किया है।  

यह भी पढ़ें: ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की रिलीज डेट आई सामने, मेकर्स ने उठाया स्टार्स के लुक से पर्दा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय रत्नाकर पर आरोप है कि उन्होंने अपनी फर्म हॉरिजन ऑउटसोर्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से एनीमेशन और मैनपावर सर्विस के लिए फेक इनवॉइस किए हैं।

इस कंपनी पर पहले ही 170 करोड़ रुपए की जीएसटी धांधली का आरोप लगा चुका है, जिसके चलते 'हॉरिजन ऑउटसोर्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी सरकारी एजेंसियों के मुख्य निशाने पर है। 

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी। यह फिल्म साल 2014 में आई किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है।

Web Title: ‘The Accidental Prime Minister’ director Vijay Ratnakar Gutte held for GST fraud of at least Rs 34 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे