जल्द ही टेस्ला कर सकती है भारतीय बाजार में एंट्री! इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर 17 मई को हुई है मीटिंग-रिपोर्ट

By आजाद खान | Published: May 18, 2023 02:36 PM2023-05-18T14:36:12+5:302023-05-18T15:22:19+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला के कर्मचारियों और भारत सरकार के अधिकारियों के बीच 17 मई को एक मीटिंग हुई है। यह मीटिंग ऐसे समय में हुई है जब पीएम मोदी अगले महीने अमेरिका के दौरे पर जा रहे है।

Tesla may soon enter the Indian market Meeting on setting up manufacturing units in India on May 17 report | जल्द ही टेस्ला कर सकती है भारतीय बाजार में एंट्री! इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर 17 मई को हुई है मीटिंग-रिपोर्ट

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsएलन मस्क की कंपनी टेस्ला जल्दी ही भारत आ सकती है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इस सिलसिले में कंपनी ने भारत सरकार से 17 मई को मीटिंग भी की है। यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने भारत सरकार से इस बारे में मीटिंग की है, इससे पहले भी बैठक हो चुकी है।

नई दिल्ली: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी 'टेस्ला​​​​​' को लेकर एक खबर सामने आई है। खबर के अनुसार, कंपनी जल्द ही भारत में अपने कारोबार को शुरू कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी के कर्मचारियों ने 17 मई को भारत सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की है। रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कंपनी के कर्मचारियों ने बुधवार को हुए मीटिंग में टेस्ला की ओर से भारत में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की बात कही गई है। 

हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। इस बारे में न तो एलन मस्क ने कुछ कहा है और न ही टेस्ला और भारत सरकार के तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब टेस्ला ने भारत में एंट्री लेने चाही है और बात नहीं बनी है। इससे पहले पिछले साल भी टेस्ला के कर्मचारियों ने भारत सरकार पर यहां कारोबार शुरू करने के लिए बात की थी लेकिन उस समय सही से तालमेल नहीं बैठ पाया था जिससे यह डील नहीं हो पाई थी। 

क्यों नहीं हो पाई थी पिछले साल डील

भारत में कारोबार शुरू करने के लिए पिछली बार टेस्ला और भारत सरकार के बीच बातचीत हुई थी, लेकिन यह मीटिंग सफल नहीं रह पाई थी। जानकारी के अनुसार, उस समय टेस्ला यह चाहती थी कि सरकार पूरी तरह से असेंबल गाड़ियों पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 100% से घटाकर 40% कर दे लेकिन सरकार कंपनी के इस मांग को ठुकरा दिया था जिस कारण यह डील नहीं हो पाई थी। 

यही नहीं सरकार ने उस समय यह भी कहा था कि अगर कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर विचार करती है तो उसे इंपोर्ट ड्यूटी पर कुछ रियायत दिया जा सकता है और इस पर विचार भी किया जा सकता है। ऐसे में कंपनी ने सरकार के इस ऑफर पर विचार करने के बाद बुधवार को फिर से मीटिंग की है। बता दें कि यह मीटिंग उस समय हो रही है जब पीएम मोदी अगले महीने अमेरिका की यात्रा पर जा रहे है। 

एलन मस्क को तेलंगाना में फैक्ट्री लगाने का भी मिला है ऑफर

पिछले साल एक यूजर ने एलन मस्क से ट्विटर पर पूछा था कि क्या टेस्ला फ्यूचर में भारत में एक प्लांट बना रही है?  इस पर मस्क ने जवाब भी दिया था और कहा था कि 'टेस्ला ऐसे किसी लोकेशन पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएगी जहां उसे पहले से कारों को बेचने और सर्विस की परमीशन नहीं है।'

बता दें कि एलन मस्क को भारत में फैक्ट्री लगाने के कई ऑफर मिले है लेकिन अभी तक कंपनी और भारत सरकार पर टेस्ला के भारत में एंट्री को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। इस बीच टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव मस्क को तेलंगाना में फैक्ट्री लगाने का ऑफर दिया है। 

उन्होंने मस्क के एक ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा है कि ,'हाय एलन, मैं भारत में तेलंगाना राज्य का उद्योग और वाणिज्य मंत्री हूं। भारत/तेलंगाना में कारोबार स्थापित करने की चुनौतियों को लेकर काम करने के लिए टेस्ला के साथ साझेदारी करने पर खुशी होगी। हमारा स्टेट सस्टेनेबिलिटी इनिशिएटिव्स में एक चैंपियन है और भारत में शीर्ष पायदान का बिजनेस डेस्टिनेशन है।' यही नहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ट्वीट कर मस्क को पंजाब में फैक्ट्री लगाने का ऑफर दिया था। 

 

Web Title: Tesla may soon enter the Indian market Meeting on setting up manufacturing units in India on May 17 report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे