दूरसंचार बाजार निजी क्षेत्र के सिर्फ तीन खिलाड़ियों तक सिमटा, एक पर सवालिया निशान: मित्तल

By भाषा | Published: April 15, 2021 09:51 PM2021-04-15T21:51:07+5:302021-04-15T21:51:07+5:30

Telecom market limited to only three players in private sector, question mark on one: Mittal | दूरसंचार बाजार निजी क्षेत्र के सिर्फ तीन खिलाड़ियों तक सिमटा, एक पर सवालिया निशान: मित्तल

दूरसंचार बाजार निजी क्षेत्र के सिर्फ तीन खिलाड़ियों तक सिमटा, एक पर सवालिया निशान: मित्तल

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल एयरटेल तीन-चार बड़े संकटों से उबरकर अब बाजार में कई मोर्चों पर एक स्वस्थ आकार में है। इनमें 2016 में जियो के आने के बाद पैदा हुई अड़चनें भी शामिल हैं। भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

मित्तल ने कहा कि अब दूरसंचार बाजार तीन निजी क्षेत्र के ऑपरेटरों तक सिमट गया है, जिसमें से एक पर सवालिया निशान लगातार बढ़ रहा है।

मित्तल ने कहा कि अगले पांच से 10 साल में भारत औद्योगिक, डिजिटल विस्तार तथा आत्मनिर्भरता के जरिये प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में एक बड़ी ताकत होगा।

अमेजन संभव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मित्तल ने कहा कि एयरटेल ने दिखाया है कि यह ऐसी कंपनी है जो संकट में भी आगे बढ़ सकती है। एयरटेल तीन-चार संकटों से मजबूत होकर निकली है। आज यह एक स्वस्थ आकार में है।

मित्तल ने कहा, ‘‘इनमें हालिया संकट 2016 में जियो की शुरुआत थी। यह सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वियों में रहा है। जियो ने एक साल तक मुफ्त में सेवाएं दी, फिर एक साल तक काफी कम मूल्य पर सेवाएं दी, सब्सिडी वाले फोन दिए। बाजार बिगाड़ने वाली कीमत पेश की। सब तरह की चीजें हुईं। इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए 12 में से नौ ऑपरेटरों ने अपना बोरिया बिस्तर बांध लिया। ये ऑपरेटर दिवालिया हो गए। हमारे साथ या एक-दूसरे के साथ इनका विलय हो गया। ’’

बिना किसी का नाम लिए मित्तल ने कहा कि आज हम तीन निजी ऑपरेटरों तक सिमट गए हैं। इनमें स्पष्ट तौर पर एक ऑपरेटरों पर लगातार सवालिया निशान लग रहा है। ऐसे में हमारे 1.3 अरब की आबादी वाले देश में हम सिर्फ ढाई ऑपरेटरों तक सिमट गए हैं। हमने अंतिम इम्तिहान भी पास कर लिया है।

एयरटेल ने प्रतिस्पर्धा का डटकर मुकाबला किया, अपना बाजार हिस्सा बढ़ाया, ब्रांड से जुड़े रहने के उपाय किये, ब्रांड इंडेक्स में सुधार किया और पिछले आठ- नौ माह में अधिक ग्राहकों को अपने साथ जोडा़।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telecom market limited to only three players in private sector, question mark on one: Mittal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे