दूरसंचार कंपनियों ने दिलायी याद, 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर फोन के लिए शून्य लगाएं

By भाषा | Published: January 14, 2021 10:53 PM2021-01-14T22:53:59+5:302021-01-14T22:53:59+5:30

Telecom companies gave recall, from January 15 on mobile phone from landline to zero | दूरसंचार कंपनियों ने दिलायी याद, 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर फोन के लिए शून्य लगाएं

दूरसंचार कंपनियों ने दिलायी याद, 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर फोन के लिए शून्य लगाएं

नयी दिल्ली, 14 जनवरी दूरसंचार कंपनियों ने ग्राहकों को बृहस्पतिवार को याद दिलाया कि उन्हें शुक्रवार 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल लगाते समय पहले शून्य डायल करना पड़ेगा। दूरसंचार विभाग ने हाल ही में इसका निर्देश जारी किया है।

एयरटेल ने अपने फिक्स्ड लाइन उपयोक्ताओं को बताया, ‘‘165 जनवरी 2021 से अमल में आ रहे दूरसंचार विभाग के एक निर्देश के तहत आपको अपने लैंडलाइन से किसी मोबाइल पर फोन मिलाते समय नंबर से पहले शून्य डायल करना होगा।’’

रिलायंस जिओ ने भी अपने फिक्स्ड लाइन उपयोक्ताओं को यह याद दिलाया।

दूरसंचार विभाग ने नवंबर में कहा था कि उपभोक्ताओं को 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करते समय पहले शून्य डायल करना होगा। संचार मंत्रालय का कहना है कि इस कदम से भविष्य के लिये कई नये नंबर की संभावनायें सृजित होंगी। इससे करीब 253.9 करोड़ नये नंबर बनाये जा सकेंगे।

सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पीके पुरवर ने इस बारे में संपर्क किये जाने पर कहा कि ग्राहकों को इससे अवगत कराने की शुरुआत की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telecom companies gave recall, from January 15 on mobile phone from landline to zero

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे