तेजस नेटवर्क्स को जून तिमाही में 7.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Published: July 21, 2021 09:20 PM2021-07-21T21:20:05+5:302021-07-21T21:20:05+5:30

Tejas Networks net profit of Rs 7.55 crore in June quarter | तेजस नेटवर्क्स को जून तिमाही में 7.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

तेजस नेटवर्क्स को जून तिमाही में 7.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, 21 जुलाई दूरसंचार उपकरण बनाने वाली घरेलू कंपनी तेजस नेटवर्क्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 7.55 करोड़ रुपये रहा।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 9.76 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

तेजस नेटवर्क्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की परिचालन आय जून 2021 को समाप्त तिमाही में 80 प्रतिशत उछलकर 144.25 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 80.11 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजय नायक ने कहा, ‘‘हम अपने कारोबार के विकास और बेहतर लाभदायकता को लेकर पटरी पर हैं। ब्रॉडबैंड सेवाओं को तेजी से अपनाने और बैंडविड्थ की खपत में वृद्धि से हमारे उपकरणों की मांग बढ़ रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अच्छी संख्या में ऑर्डर हैं। ये बढ़कर 701 करोड़ रुपये के हो गए हैं। हम घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की अनुकूल नीतियों की उम्मीद कर रहे हैं। हमने दूरसंचार उपकरणों के लिए सरकार की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tejas Networks net profit of Rs 7.55 crore in June quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे