दौड़ आयोजनों के प्रायोजन पर सालाना चार करोड़ डॉलर तक खर्च करेगी टीसीएस

By भाषा | Published: July 21, 2021 08:36 PM2021-07-21T20:36:23+5:302021-07-21T20:36:23+5:30

TCS to spend up to 40 million dollars annually on sponsorship of race events | दौड़ आयोजनों के प्रायोजन पर सालाना चार करोड़ डॉलर तक खर्च करेगी टीसीएस

दौड़ आयोजनों के प्रायोजन पर सालाना चार करोड़ डॉलर तक खर्च करेगी टीसीएस

नयी दिल्ली, 21 जुलाई टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 2022 से 2029 के दौरान वैश्विक स्तर पर दौड़ आयोजनों तथा संबंधित सामुदायिक कार्यक्रमों के प्रायोजन पर सालाना चार करोड़ डॉलर तक खर्च करने की घोषणा की है।

मुंबई की कंपनी ने न्यूयॉर्क रोड रनर्स (एनवाईआरआर) के साथ आठ साल का अनुबंध भी किया है। एक बयान में कहा गया है कि इसके तहत वह टीसीएस न्यूयॉक सिटी मैराथन के टाइटल और प्रौद्योगिकी प्रायोजन को 2029 तक बढ़ाएगी।

इससे पहले इसी महीने टीसीएस ने 2022 में शुरू होने वाली लंदन मैराथन के लिए नया टाइटल प्रायोजक बनने की घोषणा की थी।

कुल मिलाकर टीसीएस का इरादा 2022 से 2029 तक वैश्विक दौड़ आयोजनों के प्रायोजन पर तीन से चार करोड़ डॉलर खर्च करने की घोषणा की है।

टीसीएस के चेयरमैन (उत्तरी अमेरिका) सूर्य कान्त ने कहा कि कंपनी टीसीएस न्यूयॉर्क सिटी मैराथन के लिए अपने प्रायोजन का विस्तार कर काफी खुश है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TCS to spend up to 40 million dollars annually on sponsorship of race events

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे